Untold Story Of Film Darr: जब भी किंग खान का जिक्र होता है, जहन में एक रोमांटिक हीरो का चेहरा नजर आता है. हालांकि शाहरुख ने कई फिल्मों में निगेटिव किरदार भी निभाया है जैसे- डर. इस फिल्म में शाहरुख एक विलेन बने थे. हालांकि इस फिल्म में जितनी सुर्खियां उन्होंने बटोरी उतनी तो फिल्म के हीरो सनी देओल भी नही बटोर सके. और इसी की नाराजगी में सनी देओल ने शाहरुख से सालों तक बात नहीं की. 




डर फिल्म ही थी जिसमें शाहरुख का 'क-क-क-किरण' वाला डायलॉग ऐसा छाया कि आज तक लोगों की जुबां पर जरुर आता है. इस फिल्म में वैसे तो हीरो सनी देओल थे जो एक कमांडो के किरदार में थे. वही जूही चावला लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं. लेकिन सनी देओल का मानना था कि इस फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन को पॉवरफुल दिखाया गया, जो उन्हें पता नहीं था. 


सनी देओल ने कई दफा इंटरव्यू में डर फिल्म, यशराज चोपड़ा और शाहरुख खान के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी. फिल्म में आखिरी सीन ऐसा था कि शाहरुख के हाथो सनी को मरना था. लेकिन सनी का मानना था कि एक कमांडो चाकू से कैसे मर सकता है. हालांकि यशराज चोपड़ा के आगे बोलने की किसी की हिमाकत नहीं होती थी. लेकिन सनी का गुस्सा सेट पर दिख ही जाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग के वक्त सनी जेब के अंदर हाथ डाले खड़े थे, गुस्से को पी रहे थे, लेकिन गु्स्सा इस कदर था कि उनकी जेब फट गई थी. 




इस फिल्म के बाद सालों तक सनी ने शाहरुख से बात नहीं कीं और ये दूरियां तब मिटी जब उनके बेटे करण देओल ने पल पल दिल के पास से बॉलीवुड डिब्यू किया. शाहरुख खान ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी. और सनी देओल की भी तारीफ की. इसी पर सनी देओल ने गुस्सा भुलाकर उन्हें धन्यवाद कहा. 


सही कहा है किसी है सारी गलफहमियां और नाराजगी पल भर में दूर हो जाती है अगर आप किसी से बात करने बैठे तो. जैसा शाहरुख खान और सनी देओल के केस में हुआ. 


Bob Biswas: बॉब के कैरेक्टर के लिए Abhishek Bachchan को 100 किलो करना पड़ा था अपना वजन, एक्टर ने किया खुलासा


Bigg Boss 15: Vishal Kotian और Tejasswi Prakash की दोस्ती से जल रहे हैं Karan Kundrra, फैंस ने कहा- ''ये सस्ता कबीर सिंह हैं''