Kaun Banega Crorepati 13: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. दर्शकों के लिए अधिक रोमांचक बनाने के लिए शो में बहुत सारे नए बदलाव किए गए हैं. उसी में एक है 'शानदार शुक्रवार' जो हर हफ्ते स्पेशल एपिसोड होता है. इसमें सेलिब्रिटी मेहमान हॉट सीट पर बैठे नज़र आएंगे. अगले शुक्रवार के एपिसोड में गेस्ट के रूप में इस हॉट सीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी. ये एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.
आपको बता दें, इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी रहने वाली दीपिका को आज कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट पर देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण आज फिल्मसिटी में अपने पीकू के सह-कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करती दिखाई दीं. ये पहली बार नहीं है जब दीपिका गेम शो में आएंगी. एक्ट्रेस अपनी फिल्म फाइंडिंग फैनी को प्रमोट करने के लिए शो में अर्जुन कपूर के साथ पहले भी दिखाई दी थीं.
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो दो बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. फिल्म 'पठान' और 'फाइटर' को लेकर एक्ट्रेस पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म फाइटर में दीपिका एक्टर ऋतिक रोशन संग नज़र आएंगी. वहीं फिल्म 'पठान' में दीपिका सुपरस्टार शाहरुख खान संग नज़र आएंगी. इसके अलावा दीपिका के पास 'द इंटर्न' और '83' भी शामिल है. फिल्म 'द इंटर्न' में दीपिका सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संग नज़र आएंगी. दीपिका की तमाम फिल्मों को लेकर लोगों के बीच खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इसी के साथ दीपिका पादुकोण पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म द्रौपदी में भी दिखाई देंगी.
Amitabh Bachchan नहीं करना चाहते थे Kaun Banega Crorepati को होस्ट, मेकर्स के सामने रखी थी ये शर्त