Upcoming Movies and Webseries On Amazon prime Video : कोरोना वायरस के संक्रमण ने जहां एक तरफ सिनेमाघरों में ताले पड़वा दिए तो वहीं दूसरी तरफ इसका फायद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भरपूर पहुंचा. आलम ये है कि लोग जिस तरह सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज़ होने के इंतज़ार किया करते थे, वैसे ही अब ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली सीरीज़ और फिल्मों का किया जाता है. बीते दो साल में लोगों को ओटीटी पर कंटेंट देखने का ऐसा चस्का लगा है कि लोगों का मोह अब थिएटर्स से कम होता जा रहा है.
जैसे-तैसे सिनेमाघरों ने फिर से थोड़ी रफ्तार पकड़ी ही थी कि कोविड के बढ़ते मामलों ने फिर से सब ठप करवा दिया...लेकिन आप उदास ना हों, क्योंकि बीते दो सालों की तरह इस साल भी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ बढ़िया कंटेंट देखने को मिलेगा. खासतौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर ऐसी कई सीरीज़ के अपकमिंग सीज़न और फिल्में रिलीज़ होने को तैयार खड़ी हैं जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है, तो चलिए हम फटाफट आपको उन फिल्मों और सीरीज़ पर एक नज़र डलवा देते हैं...
FOUR MORE SHOTS PLEASE! SEASON 3 : 'फोर मोर शॉट्स' अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज़ में से एक है. इसके दोनों सीजन काफी हिट रहे हैं, हालांकि सीरीज की बोल्डनेस को लेकर थोड़ी कॉन्ट्रेवर्सी भी हुई थी. वहीं इस साल 'फोर मोर शॉट्स' का तीसरा सीज़न रिलीज़ किया जा सकता है.
PANCHAYAT SEASON 2 : अभिषेक त्रिपाठी और नीना गुप्ता की सीरीज़ 'पंचायत' के दूसरे सीजन पर तो लोग ताक लगाए बैठे हैं. सीरीज़ के पहले सीज़न को ऐसे मोड़ पर खत्म किया गया था कि लोग सीज़न 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
MIRZAPUR SEASON 3 : अब भला कालीन भैया के भौकाल से तो कोई छूटा ही नहीं है. प्राइम वीडियो पर अब तक मिर्जापुर के दो सीजन रिलीज़ किए जा चुके हैं और दोनों ही सीज़न ने जबरदस्त शौहरत हासिल की है. अब लोगों को इंतज़ार है इसके तीसरे सीज़न का जो की इस साल रिलीज़ किया सकता है.
THE BOYS SEASON 3 : अमेज़न प्राइम वीडियो की चर्चित सीरीज 'द ब्वॉय' कई सारे सुपरहीरोज़ पर आधारित सीरीज़. इस साल सीरीज़ का तीसरा भाग रिलीज़ होने की उम्मीद की जा रही है. इनके अलावा 'मेड इन हेवन सीज़न 2' 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स सीज़न 1', 'द टेंडर बार' 'Rheacher' ऐसी कुछ सीरीज़ और फिल्में हैं जो इस साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो सकती है.
GEHRAIYAAN : दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' 11 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.पहले ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन हाल ही में इसकी रिलीज़ डेट को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया.