Upcoming Movies on OTT: यूं तो थियेटर्स खुल गए हैं लेकिन लॉकडाउन में ओटीटी (OTT) का जो चस्का लगा है उससे पीछा छुड़ाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं तो इस हफ्ते का शुक्रवार आपके लिए खास होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते रिलीज होने जा रही हैं कई बेहतरीन फिल्में. जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे – भई वाह!. 


Home Sweet Home Alone
इस हफ्ते डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर Home Sweet Home Alone रिलीज होने जा रही है. ये 90 के दशक की Home Alone सीरीज का ही ऑफिशियल रीमेक है. जो काफी हिट रही थी. लिहाजा अगर एक बार फिर उसी मजेदार जर्नी पर निकलना चाहते हैं तो इस फिल्म से बेहतर ट्रीट और कुछ नहीं होगी.



Red Notice
अगर किसी एंटरटेनिंग मूवी की तलाश में हैं. तो Red Notice आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. फिल्म Dwayne Johnson, Ryan Reynolds and Gal Gadot जैसे सितारों से सजी है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 



Jungle Cruise
सस्पेंस और थ्रिलर से भरे सफर पर निकलना चाहते हैं तो इस शुक्रवार Jungle Cruise देखें और खूब इन्जॉय करें. जंगल क्रूज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 



Special Ops 1.5
हिम्मत सिंह की साहसी और रोमांचक स्टोरी पर निकलना चाहते हैं तो स्पेशल ओप्स 1.5 पूरी तरह से तैयार है. 12 नवंबर को के के मेनन की स्पेशल ओप्स रिलीज होगी. इसका पहला सीजन भी काफी पसंद किया गया था और इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार भी तभी से किया जा रहा था जब से इसका ऐलान हुआ था. और अब सीरीज रिलीज होने जा रही है.



ये भी पढ़ेंः


Bigg Boss 15: घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट Ieshaan Sehgaal ने Rajiv Adatia की बात को बताया गलत, कहा- मेरे घरवाले Miesha Iyer को बहुत पसंद करते है


Money Heist Hindi Remake: Money Heist की कहानी पर हिंदी में बनेगी फिल्म, टाइटल होगा Three Monkeys