एक्सप्लोरर
Advertisement
Urfi Javed Outfit: एक बार फिर अपने लुक से हैरान कर रही हैं उर्फी जावेद, पहनी 20 किलो की ग्लास की ड्रेस
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबो गरीब लुक्स से लोगों का ध्यान खींचती हैं. हालांकि, इस बार उनके आउटफिट न केवल सुर्खियों में हैं बल्कि लोगों को हैरत में डाल रहे हैं.
Urfi Javed Glass Outfit: उर्फी जावेद (Urfi javed) जो करती हैं हटकर करती हैं. अपने कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी ने इस बार 20 किलो की ड्रेस पहनी. ये 20 किलो के शीशे का आउटफिट था जिसमे उर्फी काफी ग्लैमरस लग रही थीं. उर्फी ने ये ड्रेस एक खास मौके पर पहनी. उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इसका जश्न मनाने के लिए उर्फी ने एक पार्टी दी और उसी पार्टी में दिखा उर्फी का ये हॉट अंदाज.
उर्फी ने यह सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी जिसमे बाहर ग्लास लगा था. ये पार्टी एक क्लब में हुई और इसमें कई सेलिब्रिटी आये...राखी सावंत, अक्षित सुखिजा, प्रियांक शर्मा और उर्फी के मैनेजर Sanjit Asgaonkar इस पार्टी में शामिल हुए और उर्फी ने सबके साथ खूब पोज़ दिए. उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में शामिल होने के बाद से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गयी हैं. उर्फी की ड्रेसेस के खूब चर्चे होते हैं और उनका हर अंदाज़ जमकर वायरल होता है.
उर्फी को लोग ट्रोल भी करते हैं. भद्दे कमेंट्स भी करते हैं और उर्फी कई बार उन्हें मुहतोड़ जवाव भी देती हैं. वैसे भी ये एक लड़की की चॉइस है कि वो क्या पहने और क्या नहीं, लेकिन उर्फी ने एक बात तो साबित कर दी है की 'u can love her or hate her but u can't ignore her'. आप देख सकते हैं, इस आउटफिट के साथ उर्फी ने कांच के टुकड़ों से बना एक पीस पहना हुआ था, जिसे उर्फी ने श्रग की तरह कैरी किया हुआ था.
हर बार की तरह उर्फी इस लुक में भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं. हालांकि, उनकी यह झलक सामने आने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल आने लगे जिसे कमेंट सेक्शन में उन्होंने पूछा है. एक यूजर ने लिखा है, 'वह इस तरह से बैठेंगी कैसे?' दूसरे ने लिखा है, 'वह ट्रेवल कैसे कर सकती हैं?'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion