बिग बॉस ओटीटी से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद को आपने हमेशा जलवा भिखेरते हंसते खेलते देखा होगा, लेकिन हाल ही में उर्फी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है. हमेशा हंसती खेलती उर्फी इस वीडियो में भड़कती दिख रही हैं, एक्ट्रेस इतना गुस्सा हैं कि उन्होंने पैपराज़ी से फोटो क्लिक करवाने से भी मना कर दिया और सबके सामने से चली गईं.
वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी अपनी कार से उतरती हैं तभी उनका मूड खराब होता है फोटोग्राफर्स भी उर्फी के मूड को नोटिस करते हैं और बोलते हैं कि ये तो कभी ऐसी नहीं दिखती हैं. इसके बाद उर्फी कैमरे के सामने बुरी तरह भड़कती दिख रही हैं. उर्फी कहती हैं 'जब उन्होंने ही आपको बुलाया है तो वो आपको रोक नहीं सकते'. ये कहकर एक्ट्रेस आगे बढ़ जाती हैं और बिल्डिंग के सामने फोटोज़ क्लिक करवाना शुरू कर देती हैं. तभी गार्ड आ जाते हैं और पैपराज़ी को फोटो क्लिक करने से रोक देते हैं. ये देखकर उर्फी गस्से में वहां से चली जाती हैं.
इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की टाइट फिटेड फ्रंट ओपन शॉर्ट ड्रेस पहन रखी होती है, लेकिन ये शायद पहली बार होगा जब लोगों का ध्यान उनकी ड्रेस पर नहीं उनके गुस्से पर होगा आम तौर पर उर्फी अपने अतरंगी अंदज़ के लिए ही सुर्खियों में रहती हैं.
उर्फी को देख लोग बोले ये क्या पहन लिया?
उर्फी जावेद आए दिन अपने फैशन चॉइस से लोगों का ध्यान खींचती हैं और हर बार आउटफिट के मामले में खुद को एक स्टेप आगे ले जाती हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक में कुछ ऐसा किया है, जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरानी जता रहा है. उर्फी जावेद ने एथनिक लुक में अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंक स्लीवलेस डीप नेक क्रॉप टॉप के साथ उर्फी ने सफेद रंग की साड़ी पहनी है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट बना हुआ है. बालों का बन हेयरस्टाइल और कानों में झुमके डाले उर्फी इस वीडियो में खुद को आइने में निहारती और फिर कैमरे की ओर देख ठुमके लगाती दिख रही हैं. देखें वीडियो.