Guess Who: इस संस्कारी बाला को क्या आपने पहचाना? आज अपनी अदाओं से ही बरपाती हैं कहर
सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स से जुड़ी पुरानी तस्वीरें देखने मिल जाती हैं, जिसे देख उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. एक बार फिर संस्कारी महिला की थ्रोबैक तस्वीर सामने आई है, जो आज की यूथ सेनसेशन बन चुकी हैं.
![Guess Who: इस संस्कारी बाला को क्या आपने पहचाना? आज अपनी अदाओं से ही बरपाती हैं कहर urfi javed cultured look in throwback photo now she wreaks havoc with her style Guess Who: इस संस्कारी बाला को क्या आपने पहचाना? आज अपनी अदाओं से ही बरपाती हैं कहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/02039e4bd3697df3315f902e2d1ce8b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actress Throwback Look: सोशल मीडिया आज के जमाने में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है. यह अक्सर पुरानी यादों को ताजा कर देता है. यहां कई सेलेब्स की अनदेखी तस्वीरें (Stars Unseen Pics) देखने मिल जाती हैं. ऐसे ही अब एक थ्रोबैक तस्वीर ने इंटरनेट पर बज बना रखा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर दो लड़कियों की है. इनमें से एक खुले बिखरे बालों में हरे रंग के सूट में खड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है. सिर पर गुलाबी रंग का इन्होंने दुपट्टा ले रखा है, जिसे देख कहा जा सकता है कि यह हसीन और जवान लड़की बेहद संस्कारी और सोबर होगी. हालांकि, अगर आप इनका नाम जान जाएंगे तो शायद ऐसा न कहें. यह लड़की आज के समय में इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं और एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. चलिए इस सस्पेंस को यहीं खत्म करते हुए बताते हैं आपको कि तस्वीर में दिख रही यह संस्कारी महिला कोई और नहीं बल्कि यूथ सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) है.
View this post on Instagram
यह तस्वीर करीब 10 साल पुरानी है, जब उर्फी अपने कॉलेज के दिनों में थीं. उन दिनों वह अपनी दोस्त के साथ मुंबई गई हुई थीं, जहां हाजी अली जाकर उन्होंने मत्था टेका था. उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला जाए तो पता चलता है कि ग्लैमर का कीड़ा उनके अंदर बचपन से ही है. फर्क सिर्फ इतना है कि दुनिया के बदलते फैशन के साथ धीरे-धीरे उनका राबता होने लगा.
एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की डिग्री (Urfi Javed studies) लेने के बाद साल 2016 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अपने 8 साल के एक्टिंग करियर में उर्फी ने 10 टीवी सीरियल्स में काम किया है. इनमें 'बेपनाह' (Bepanah), 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta Kya Kehlata Hai), 'कसौटी जिंदगी के' (Kasautii Zindagi Ki) और 'ऐ मेरे हमसफर' (Ae Mere Humsafar) जैसे पॉपुलर शोज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मोबाइल के सिग्नल ने बिगाड़ा जेठालाल का खेल, गोडाउन की चाबियों का शुरू हुआ हेरफेर!
उर्फी ने ने 2021 में 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss Ott) में हिस्सा लिया, तो सुर्खियों में आ गईं. यहां से वह एक हफ्ते में शो से बाहर जरूर हुईं लेकिन एक अलग पहचान के साथ. आलम यह है कि हुस्न बिखेरती उनकी तस्वीरें देखे बिना फैंस का दिन नहीं गुजरता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)