Urfi Javed Video: नहाने की आदत पर उर्फी जावेद ने कह दी ऐसी बात, लोग इस तरह के कमेंट्स कर करने लगे ट्रोल
Urfi Javed Trolled: अब उर्फी जावेद कुछ करें या कोई बात कहें और ट्रोलर्स चुप रहें...ये हो नहीं सकता. वह एक बार फिर लोगों के निशाने पर हैं, मगर इस बार अपनी नहाने की आदत को लेकर.
Urfi Javed On Bath Habit: उर्फी जावेद (Urfi Javed) की पॉपुलैरिटी जिस कदर बढ़ती जा रही है, उसको देखते हुए बहुत जल्द कइयों को उनसे जलन भी हो सकती है. अब तो रणवीर सिंह जैसे स्टार ने तारीफ करते हुए उन्हें फैशन आइकन करार दिया है. वैसे उर्फी कपड़ों के साथ-साथ अपनी जुबां से भी बेहद बिंदास हैं. खुलकर बोलती हैं, दिल से बोलती हैं. अपनी छोटी-छोटी सीक्रेट शेयर करने से भी नहीं चूकती हैं. अब उनकी नहाने की आदत वाली बात ले लीजिए. अब भला कौन पब्लिकली बताता है कि उसे नहाना बिल्कुल पसंद नहीं है. उर्फी जावेद में दम है. उन्होंने यह बात स्वीकार की है.
उर्फी ने कहा- नहाना बिल्कुल नहीं पसंद
अब जैसा कि पता ही है कि मुंबई में इन दिनों मुसलाधार बारिश हो रही है. इसी मौसम में एक दिन उर्फी बाहर निकलीं और पैपराजियों से बातचीत के दौरान उन लोगों ने पूछ लिया कि क्या उन्हें मानसून का मौसम पसंद है. इस पर ही उर्फी ने अपने बारे में बताते हुए कहा, ‘’मुझे तो नहाना भी पसंद नहीं है. भींगने की तो दूर की बात है..’’
उर्फी से आगे पूछा गया कि क्या मानसून में वह लेजी फील करती हैं तो उन्होंने कहा, ‘’मैं बहुत लेजी हूं. सिर्फ मानसून की बात नहीं है. मुझे रोज आलस आता है.’’ इंस्टैंट बॉलीवुड ने उर्फी से बातचीत का वीडियो शेयर किया है.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर लोग करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
अब उर्फी (Urfi Javed) कुछ करें या कोई बात कहें तो ट्रोल होना लाजिमी है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों ने उर्फी को निशाने पर ले लिया. लोग तरह-तरह के कमेंट कर उनका मजाक उड़ाने लगे. एक ने कहा कि भींग जाएंगी तो मेकअप नहीं उतर जाएगा. एक ने सवाल कर दिया कि कितने महीने से नहीं नहाई हो. वहीं एक अन्य ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘मतलब आप बिना नहाए आई हो’. वहीं एक अन्य ने तो उन्हें ‘छोटी राखी सावंत’ कहकर बुलाया. एक ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करते हुए कहा, ‘भाई कोई इसको बताए कपड़े क्या होते हैं’. इस तरह के कमेंट्स की भरमार है. अब चाहे कमेंट्स कैसे भी हों, मगर ये लोग भी उन्हें फॉलो तो करते ही हैं.
यह भी पढ़ें: Ram Gopal Varma को कैसे मिली ये ‘लड़की’, बताई पूरी कहानी, पॉवर एंड सेन्सुलअलिटी का है पूरा पैकेज