Urfi Javed ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, 'वो मेरे अब्बा या सास थोड़ी हैं जो मैं उनसे डरूं'
Urfi Javed Backless Top : पिछले कुछ महीनों से एक नाम सोशल मीडिया पर बड़ा जबरदस्त छाया हुआ है और वो नाम है उर्फी जावेद. बिग बॉस ओटीटी में नजर आने से पहले उर्फी को कोई नहीं जानता था.
![Urfi Javed ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, 'वो मेरे अब्बा या सास थोड़ी हैं जो मैं उनसे डरूं' Urfi Javed Give Epic Reply To Trollers Says They Are not me Father And Saas why I will be scared Urfi Javed ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, 'वो मेरे अब्बा या सास थोड़ी हैं जो मैं उनसे डरूं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/a9787988a41c6e41c06456c1809ebbdf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Hot Photos : पिछले कुछ महीनों से एक नाम सोशल मीडिया पर बड़ा जबरदस्त छाया हुआ है और वो नाम है उर्फी जावेद (Urfi Javed). बिग बॉस ओटीटी में नजर आने से पहले उर्फी को कोई नहीं जानता था,लेकिन इस शो ने उर्फी को स्टार बना दिया. आज तो आलम ये है कि जहां-जहां उर्फी जाती हैं वहां-वहां पैपराज़ी होते हैं.
वैसे अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी उर्फी काफी सुर्खियों में छाई रहती हैं. उर्फी कभी शर्ट या पैंट के बटन खोलकर तो कभी चादर नुमा टॉप पहन अक्सर पब्लिक के बीच पहुंच जीता हैं जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जाता है. उर्फी कई बार ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे चुकी हैं, वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
उर्फी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पैपराज़ी से उनसे पूछते हैं 'आपको डर लगता है किसी से ट्रोलर से? कि कोई शिकायत कर दे आपकी?'. जवाब में उर्फी कहती हैं 'शिकायत... मेरे अब्बा थोड़ी हैं कोई, मेरी सास हैं क्या मुझे क्यों डर लगेगा इन रैंडम लोगों को कमेंट्स से. इंस्टाग्राम न हो गया 1920 की सास हो गई जिसे देखो कोई न कोई कुछ ना कुछ टॉन्ट के चला ही जाता है. डर क्यों लगेगा मुझे'.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Money Heist ने दुनियाभर में मचाया तहलका, Netflix पर देखी गई 670 करोड़ घंटे
आपको बता दें कि उर्फी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक हॉट फोटो शेयर इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपनी कुछ बोल्ड फोटो शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें किसी कैफे की है जिसमें उर्फी पार्टी करती नजर आ रही हैं. उर्फी ने बैक से पोज करती हुईं तस्वीरें शेयर की हैं.जिनमें वो ग्रीन कलर का टॉप पहनें दिख रही हैं. उनका ये टॉप सिर्फ डोरी से बंधा हुआ है. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 'लुकिंग बैक एट या..'
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)