Urfi Javed Video: साड़ी में लिपटीं…बारिश में भीगती उर्फी जावेद ढा रहीं कहर, इस खूबसूरत सॉन्ग पर किया डांस
Urfi Javed Latest Dance Video: उर्फी जावेद लोगों के बीच खुद का क्रेज बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. इस बार ट्रोलर्स को भी उनका ये वीडियो जरूर पसंद आएगा.
![Urfi Javed Video: साड़ी में लिपटीं…बारिश में भीगती उर्फी जावेद ढा रहीं कहर, इस खूबसूरत सॉन्ग पर किया डांस Urfi Javed Latest Dance Video will Make fans crazy Urfi Javed Video: साड़ी में लिपटीं…बारिश में भीगती उर्फी जावेद ढा रहीं कहर, इस खूबसूरत सॉन्ग पर किया डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/62e67c3486624a45dd7d4f629ae8e045_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Barish Dance Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) की पॉपुलैरिटी दिन दूनी रात चौगुनी वाली कहावत को पूरी कर रही है. इस मामले में लगता है वह राखी सावंत को भी जल्द ही पीछे छोड़ देंगी. उर्फी को बखूबी पता है कि उन्हें लाइमलाइट में कैसे बने रहना है. अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट करती हैं कि लोगों के होश उड़ जाते हैं.
उर्फी लोगों के बीच खुद का क्रेज बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. फैशन सेंस के अलावा इन दिनों वह डांस वीडियो से भी फैंस को दीवाना बना रही हैं. इस तरह के वीडियो के जरिए डांस के साथ ही उनकी एक्टिंग स्किल्स भी देखने को मिल रही है. अब वैसे तो उर्फी अपने उट-पटांग फैशन सेंस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. मगर उनका लेटेस्ट वीडियो देखकर वो भी पिघल जाएंगे.
उर्फी ने बहुत ही प्यारा वीडियो (Urfi Javed Video) पोस्ट किया है, जिसमें वह यासिर देसाई और नीति मोहन के गाए सॉन्ग ‘इस बारिश में तुमको याद कर रही हूं’ पर खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं. येलो अंब्रेला में ग्लैमरस लुक में साड़ी पहने उर्फी भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
उर्फी के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. उन्हें उर्फी का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. कोई उन्हें ब्यूटीफुल तो कोई प्रिटी बुला रहा है. इस बार ट्रोलर्स कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.
इससे पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) 'ओ हसीना जुल्फो वाली' आइकॉनिक सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती नजर आई थीं. वीडियो में ब्लू कलर की बैकलेस वन पीस शॉर्ट ड्रेस पहने उर्फी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. यह वीडियो भी फैंस को बहुत पसंद आया था.
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone की खराब सेहत की वजह से क्या रुक गई थी ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग? प्रोड्यूसर ने बताया पूरा सच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)