Watch: उर्फी जावेद बनीं 'श्रीवल्ली', वीडियो देख फिसल सकता है फायरी पुष्पा का मन
Urfi Javed Reels: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) श्रीवल्ली बनकर अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं.
Urfi Javed Latest Video: अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The rise) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा द राइज दर्शकों को खूब पसंद आया और अब इसके अगले पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के डायलॉग्स और गाने खूब रीक्रिएट किए जा रहे हैं. लेकिन अब लगता है पुष्पा की श्रीवल्ली की अदाएं फीकी सी पड़ गई हैं क्योंकि सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी श्रीवल्ली बनकर अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं.
हाल ही में उर्फी जावेद ने पिंक सेक्सी ब्लाउज और साड़ी पहने श्रीवल्ली पर रील बनाकर शेयर की है. यकीनन अगर पुष्पा की नजर इस श्रीवल्ली पर पड़ जाए तो वो अपना दिल भी हार सकते हैं. बाल झटकाते हुए उर्फी जावेद ने अपनी खूबसूरत सी वीडियो फैंस के साथ शेयर की है. पिंक फ्लोरल साड़ी में उर्फी बला की खूबसूरत लग रहीं हैं. उनकी नखरिली अदाएं, कर्ली बाल लोगों को दीवाना बनाए हुए हैं. और शायद यही वजह है की इन दिनों सोशल मीडिया पर हर जगह सनसनी मचाती उर्फी की ही बातें चल रहीं हैं. साड़ी पहनकर महफिल लुटने वाली उर्फी जावेद के कातिलाना लुक्स देख फैंस दीवाने हुए पड़े हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के बाद से ही ओवर द टॉप चल रही है उर्फी जावेद (Urfi Javed) की किस्मत, जी हां OTT से निकलने के बाद से ही उर्फी पपराजी की फेवरेट पोजर बन चुकी हैं. उनके अतरंगी स्टाइल को देखना दर्शकों को खूब पसंद है. उर्फी की बढ़ती पॉपुलैरिटी उनके फैंस के नंबर्स को तेजी से बड़ा रही हैं. उर्फी से जुड़ी हर खबर सुनने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में उनकी ये नई वीडियो उनके फैंस के लिए एक तोहफे से कम नहीं हैं.
Fun Moments: भरे शो में kajol ने उड़ाया था Ajay Devgan का मजाक, कहा- बेबी वाली उसमें वो बात नहीं..