उर्फी जावेद का हर लुक ध्यान खींचने में कामयाब रहता है. कुछ समय पहले साड़ी पहन उर्फी जावेद ने पैपराजी को पोज दिए लेकिन उनका कटआउट ब्लैउज सुर्खियों में छा गया. उसी आउटफिट में उर्फी जावेद का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ. ये देख उनसे सवाल किया गया कि क्या ट्रोल से उन्हें डर नहीं लगता. उर्फी ने इसका बेहतरीन जवाब दिया. ट्रोल करने वालों को उर्फी ने 1920 की सास बताया था. साथ ही उर्फी का ये भी कहना था कि इस तरह के लोगों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.


वहीं उर्फी के इस बयान का फिर से कुछ लोगों ने सपोर्ट किया तो कुछ लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया. दरअसल उर्फी जावेद से एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा था, आपको डर नहीं लगता किसी ट्रोल से? उर्फी ने इस बात का जवाब देते हुए कहा- किस चीज से? रिपोर्टर की इस पर आवाज आती है, अगर कोई शिकायत करे.. उर्फी इस पर बोलती हैं, अब्बा थोड़े ही हैं कोई, सास हैं क्या मेरी?






उन्होंने आगे कहा, 'डर क्यों लगेगा मुझे ऐसे लोगों के रैंडम कॉमेंट्स से. ये इंटरनेट न हुआ 1920 की सास हो गई. कोई भी कुछ टॉन्ट करके चला जाता है. क्यों लगेगा मुझे डर.' उर्फी को सपोर्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हिम्मत है उसके पास कि वो अपनी यूनीक डिजाइन की ड्रेसेज पहनती हैं. उसकी जगह अगर कमेंट करने वाला इंसान होता कोई तो घर से बाहर नहीं निकलता, लेकिन उसके पास अपना आत्मविश्वास है.'


ये भी पढ़ें:- एक्सीडेंट के बाद अब कैसी है मलाइका अरोड़ा की तबीयत, बहन ने बताया हाल


ये भी पढ़ें:- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस दिन लेंगे सात फेरे, वेन्यू को लेकर भी डिटेल्स आईं सामने!