गरीबी और पैसों की तंगी से रोड पर आ गई थीं उर्फी जावेद, आने लगे थे आत्महत्या के ख्याल
'बिग बॉस ओटीटी' के बाद इंटरनेट सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद (Urfi Javed)को आज हर कोई जानता है. अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हुईं उर्फी आज हर जगह छाई हुई हैं.
'बिग बॉस ओटीटी' के बाद इंटरनेट सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद (Urfi Javed)को आज हर कोई जानता है. अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हुईं उर्फी आज हर जगह छाई हुई हैं. लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं वो जहां-जहां जाती हैं फैंस उनके पीछे भागते हैं. आज भले ही उर्फी वो फेम पा चुकी हों जो वो हमेशा से चाहती थीं, लेकिन यहां तक पहुंचना एक्ट्रेस के लिए भी आसान नहीं था. एक्ट्रेस यूं तो 8 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, लेकिन ना तो उन्हें अब तक कोई जानता था ना ही उनके पास काम आता था. बल्कि एक वक्त तो ऐसा भी आ गया था जब उर्फी हार मान गई थीं और उन्हें आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे.
हाल ही में ईटाइम्स को इंटरव्यू में उर्फी ने बताया, 'मैं बहुत अंडर कॉन्फीडेंट बच्ची थी जो हमेशा कुछ बड़ा करना चाहती थी. मुझे बचपन में इतना पता था कि मैं बहुत फेमस होऊंगी, पता नहीं कैसे...लेकिन मुझे पता था एक दिन मैं फेमस ज़रूर होऊंगी. मेरा परिवार बहुत रूढ़िवादी था तो मैंने अपना घर छोड़ दिया. फिर मैं कॉल सेंटर में जॉब करने लगी. एक दिन मुझे जॉब इंटरव्यू का कॉल आया तो मैं यहां आ गई. यहां आकर मैं अपने एक दोस्त के यहां रुक गई. सोचा एक महीना रुककर देख लेती हूं वैसे भी कॉल सेंटर में कुछ खास पैसे नहीं मिल रहे थे. फिर ऐसे करते-करते दो-तीन महीने खिंच गए. लेकिन मैं अपने परिवार को लेकर हमेशा बहुत आशावादी थी'.
View this post on Instagram
'बहुत सारे ऐसे भी फेज़ आए जब मैं डिप्रेस्ड हो गई, मुझे आत्महत्या के ख्याल आने लगे, मैं रोड पर आ गई थी, मेरे पास ट्रैवल करने के भी पैसे नहीं थे. लेकिन मेरे दिमाग में एक चीज़ थी अगर ये नहीं तो कुछ नहीं. मेरे पास वापस लौटने का ऑप्शन नहीं था. मेरी मजबूरी ने मुझे यहां तक पहुंचा दिया. मैंने सोचा नहीं था कि बिग बॉस के बाद मेरे साथ ये सब हो जाएगा. मैं इस इंडस्ट्री में 8 साल से हूं लेकिन मैंने आजतक कोई पहचान बनाने वाला काम नहीं किया है. कोई नहीं जानता था कि मैं क्या करती हूं'.
पिरामिड के सामने अंग्रेजी बीट पर हिना खान ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख थक नहीं रहे फैन्स