Urfi Javed Boyfriend: उर्फी जावेद ने फैंस को बताया बॉयफ्रेंड का नाम, बोलीं- अगर कोई जानता है तो उन्हें कहना, मुझे कॉल करे!
Urfi Javed Opened Up: उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में फैंस भी उनसे जुड़ी छोटी-बड़ी हर बात को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.
![Urfi Javed Boyfriend: उर्फी जावेद ने फैंस को बताया बॉयफ्रेंड का नाम, बोलीं- अगर कोई जानता है तो उन्हें कहना, मुझे कॉल करे! Urfi Javed Revelation about boyfriend and said hollywood star chris evans is my boyfriend Urfi Javed Boyfriend: उर्फी जावेद ने फैंस को बताया बॉयफ्रेंड का नाम, बोलीं- अगर कोई जानता है तो उन्हें कहना, मुझे कॉल करे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/5ca1718ffe1e738a0c74ef7a23024e20_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Revelation Who Is Her Boyfriend: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अपने फैशन सेंस से उर्फी (Urfi On Social Media) सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाती रहती हैं. उर्फी का ड्रेसिंग सेंस उनके फैंस को खूब भाता भी है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उर्फी के कपड़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस उर्फी से उनके बॉयफ्रेंड (Urfi Javed Boyfriend) के बारे में पूछते रहते हैं. लेकिन वो हमेशा ही गोलमोल जवाब देती हुई दिखाई देती हैं. लेकिन अब उर्फी के बॉयफ्रेंड (Urfi Javed Revealed Her Boyfriend Name) के नाम का खुलासा हो चुका है.
दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम (Urfi Javed Instagram) पर उर्फी ने आस्क मी सेशन का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को कई सारे सवालों के जवाब दिए. उर्फी (Urfi) ने इस सेशन के दौरान एक ऐसे सवाल का भी जवाब दे दिया जिसे सुन फैंस चौंक गए. एक यूजर ने उर्फी से पूछा- आपका बॉयफ्रेंड कौन है? इसके जवाब देते हुए उर्फी (Urfi Replied) ने लिखा- क्रिस इवांस (Chris Evans) है. अगर उन्हें कोई जानता है तो उन्हें कह देना, अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर लें. हालांकि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ये बातें सिर्फ मजाक में कही हैं.
बता दें कि मार्वल (Marvel) की फिल्मों में क्रिस इवांस (Chris Evans) कैप्टन अमेरिका (Captain America) की भूमिका निभाते हैं. सेशन के दौरान एक फैन ने उर्फी से कहा- आप बहुत ज्यादा क्यूट और प्यारी हैं इस वजह से मैं आपके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहूंगा. इसके जवाब में उर्फी (Urfi) ने कहा- कुछ सेकेंड्स के लिए तो मैं बिल्कुल डर ही गई थी, लेकिन अब मुझे समझ में आ गया है. वहीं एक फैन ने कहा- आप इतनी क्यूट हो कि उठा कर ले जाऊं. इसके जवाब में उर्फी (Urfi Javed) ने कहा- अरे, मैं कोई गिरा हुआ सिक्का हूं, जो कोई भी उठा कर ले जाएगा. वैसे थैंक्यू.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)