लंहगा छोड़ फिर अजीबो-गरीब आउटफिट में नजर आईं उर्फी जावेद, क्रिस क्रॉस ड्रेस से हो गया है प्यार
उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार फिर उन्होंने अजीबो-गरीब ड्रेस में वीडियो शेयर किया है.
![लंहगा छोड़ फिर अजीबो-गरीब आउटफिट में नजर आईं उर्फी जावेद, क्रिस क्रॉस ड्रेस से हो गया है प्यार urfi javed shares video in criss cross dress flaunt poses see viral post लंहगा छोड़ फिर अजीबो-गरीब आउटफिट में नजर आईं उर्फी जावेद, क्रिस क्रॉस ड्रेस से हो गया है प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/85174d1fc6dd7e87541c1dee643e7985_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने आउटफिट की वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. जिसकी वजह से वह चर्चा नें बनी रहती हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जिस दिन उर्फी अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट ना करती हों. वह रोजाना अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कभी ट्रेडिशनल तो कभी वेस्टर्न उर्फी का स्टाइल बदलता रहता है. उर्फी बीते कुछ दिनों से ट्रेडिशनल अवतार में तस्वीरें शेयर कर रही थीं. अब लहंगा साड़ी छोड़कर उर्फी ने एक बार फिर वेस्टर्न अवतार के साथ एक्सपेरिमेंट किया है.
उर्फी ने आज फिर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने शॉर्ट्स के साथ कुछ क्रिस क्रॉस ड्रेस पहना है. उसके साथ ही उन्होंने ब्लू ब्लेजर कैरी किया है. उर्फी का ये लुक वायरल हो गया है. उनका बोल्ड लुक देखकर फैंस चौंक गए हैं. वह इस वीडियो में अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं.
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बेबी ये तुम्हारी दुनिया है. तुम्हे किसी और की तरह बनने की जरुरत नहीं है. जो हो वैसे रहो, वो तुम्हे नहीं समझेंगे लेकिन फिर भी आप वैसे ही रहो. ये दुनिया एडजस्ट करेगी. ये मेरा नोट है है मेरे लिए और उन सब लोगों के लिए जो किसी ना किसी चीज से गुजर रहे हैं.
View this post on Instagram
उर्फी के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लुकिंग परफेक्ट. वहीं दूसरे ने लिखा-परफेक्ट ब्यूटी का उदाहरण. उनके वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं.
उर्फी ने हाल ही में लहंगे में वीडियो शेयर की थीं. उर्फी को ट्रेडिशनल अवतार में देख फैंस दीवाने हो गए थे. वह कमेंट कर रहे थे कि मैम आप ट्रेडिशनल अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हो. उर्फी के हर लुक के फैंस दीवाने हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की 'पार्टनर' का छोटा रोहन हो गया है अब बड़ा, लेटेस्ट फोटोज में पहचान पाना होगा मुश्किल
रियल लाइफ में अनमैरिड हैं मिस्टर अय्यर, बबिता जी के पति का रोल ऑफर होने पर कुछ ऐसा था रिएक्शन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)