Urfi Javed Struggle: उर्फी जावेद (Urfi Javed)आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) के बाद से तो उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. अपने अतरंगी आउटफिट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक तरफ जहां उर्फी को काफी ट्रोल होना पड़ता है, वहीं लोगों में उनके लिए खूब दीवानगी भी देखने को मिलती है. वो जहां भी जाती है, वहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है. हमेशा से ही उर्फी चाहती थीं कि उन्हें ये फेम मिले, हालांकि इसे पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. तकरीबन 8 सालों से एक्ट्रेस शोबिज़ इंडस्ट्री में सक्रिए हैं मगर ना तो उन्हें कोई जल्दी काम देता था और ना ज्यादा लोग उन्हें पहचानते ही थे.


उर्फी की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वो पूरी तरह से हार मान चुकी थीं. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें आत्महत्या करने तक के ख्याल भी आने लगे थे. उर्फी (Urfi Javed) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बहुत ही ज्यादा अंडर कॉन्फीडेंट बच्ची थी, ऐसे में वो हमेशा से चाहती थीं कि कुछ बड़ा करें. उन्हें बचपन से ही ऐसा लगता था कि वो फेमस होंगी, मगर कैसे ये पता नहीं था. एक्ट्रेस का परिवार काफी रूढ़िवादी किस्म का था, इसलिए उन्होंने अपना घर भी छोड़ दिया. उसके बाद वो कॉल सेंटर में जॉब करने लगीं. उर्फी को एक दिन जॉब इंटरव्यू के लिए कॉल आया और वो मुंबई आ गईं.


ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song 2022: गोल्डन गर्ल बन काजल राघवानी ने चलाया जादू, Khesari बोल उठे- तू झूठी तेरा प्यार झूठा...


उर्फी रोड पर आ चुकी थीं


मुंबई जाकर वो अपनी एक फ्रेंड के साथ रुक गईं. साथ ही उन्होंने ये भी सोचा कि एक महीने यहां रुककर देख लेते हैं, कॉल सेंटर में तो वैसे भी कुछ खास पैसे मिल नहीं रहे हैं. धीरे-धीरे ऐसे में दो से तीन महीने हो गए. अपने परिवार को लेकर हमेशा से ही उर्फी काफी आशावादी रही हैं. कई फेज उर्फी की लाइफ में ऐसे भी आए, जब वो डिप्रेस्ड हो चुकी थीं और उन्हें आत्महत्या करने तक का ख्याल आने लगे थे. उर्फी (Urfi Javed) उस दौरान रोड पर आ चुकी थीं, ट्रैवल करने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे उनके पास. उस दौरान उनके दिमाग में एक ही चीज थी कि अगर ये नहीं हुआ तो कुछ भी नहीं. उर्फी के पास वापस लौटने तक का कोई ऑप्शन नहीं था.


ये भी पढ़ें:- Koffee With Karan: अनिल कपूर ने खोला अपने जवान होने का राज, सुनकर आप भी पकड़ लेंगे सिर