Urmila Matondkar Birthday: जब भी फिल्म रंगीला (Rangeela) का नाम आता है सभी को एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) की याद आ जाती है. उर्मिला मातोंडकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. उर्मिला ने अपने बॉलीवुड करियर में कई फिल्मों में काम किया है मगर उन्हें फेम रंगीला से ही मिली थी. उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म मासूम से मिली थी. शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) की फिल्म मासूम में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. उर्मिला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. उर्मिला के अफेयर्स की खबरें खूब सुर्खियों में रही हैं. आज उनके बर्थडे पर आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
उर्मिला मातोंडकर ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है. मगर उन्हें पहचान राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की फिल्म रंगीला से मिली थी. इस फिल्म के बाद से उर्मिला मातोंडकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद से राम गोपाल वर्मा की हर फिल्म में उर्मिला होती थीं. रंगीला के बाद से उर्मिला रंगीला गर्ल के नाम से जानी जाने लगी थीं.
इस वजह से डूब गया करियर
राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर ने कभी अपने अफेयर को स्वीकारा नहीं. मगर राम गोपाल की वजह से ही उर्मिला अपने करियर के टॉप पर पहुंच गई थीं. मगर राम गोपाल वर्मा की वजह से उर्मिला का करियर भी डूब गया था. एक समय था जब राम गोपाल वर्मा उर्मिला को अपनी हर फिल्म में कास्ट करते थे. दोनों ने साथ में 13 फिल्मों में काम किया है. राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने की वजह से दूसरे डायरेक्टर्स ने उर्मिला के साथ काम करने से मना कर दिया था. क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत से लोगों की राम गोपाल वर्मा से बनती नहीं थी.
धीरे-धीरे जब राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर के बीच जब दूरियां आने लगीं तो उन्होंने भी अपनी फिल्म में रंगीला गर्ल को लेना बंद कर दिया था. वहीं उर्मिला को कोई दूसरा डायरेक्टर भी अपनी फिल्म के लिए अप्रोच नहीं कर रहे थे. जिसकी वजह से उर्मिला का करियर डूब गया था. जिसके बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद उर्मिला ने कश्मीर के एक मॉडल और बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली थी. मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं.