बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हो लेकिन, एक दौर ऐसा था जब उनका हर कोई दिवाना था. उन्हें लोग रंगीला गर्ल और छम्मा छम्मा गर्ल के नाम से जानते हैं. हालांकि इंडस्ट्री में यह तमगा हासिल करने के लिए उन्हें काफी चोटें भी खानी पड़ी हैं.
दरअसल, खुद उर्मिला मातोंडकर ने ही 'सा रे गा मा पा' शो के दौरान बताया था कि उन्हें 'छम्मा छम्मा' (Chamma Chamma) गाने में बंजारन के लुक के लिए काफी भारी भरकम ज्वेलरी पहननी पड़ी थी जो 15 किलो की थी और उन्हें इस गाने पर रिहर्सल करने का भी वक्त नहीं मिला था. उन्होंने बताया 'गाने के पहले शॉट के दौरान मैं मेरे द्वारा पहने गए झुमके से बुरी तरह चटिल हो गई, मुझे अभी भी यह बहुत स्पष्ट रूप से याद है और जब शूटिंग खत्म हुई, तो मैंने अपने शरीर पर इतने खरोंच देखे कि मैं आपको बता भी नहीं सकती, क्योंकि मुझे लगभग 15 किलोग्राम के आभूषण पहनने पड़े थे'. उर्मिला के मुताबिक, राजकुमार संतोषी ने उनसे पूछा था कि क्या उनकी ज्वेलरी बहुत भारी है. वह जानना चाहते कि क्या उर्मिला इसमें कुछ बदलाव करना चाहेंगी, यीनी कुछ ज्वेलरी कम करना चाहेंगी, क्योंकि वह गाने की स्टेप्स नहीं बदलना चाहते थे. इस पर जवाब देेते हुए उर्मिला ने कहा कि 'मैं इस ज्वेलरी के साथ मैनेज कर लूंगी, क्योंकि इस गाने में बंजारन का लुक बनाए रखना भी जरूरी था. मुझे इस गाने की स्टेप्स और सभी चीजों के बारे में शूटिंग से केवल एक रात पहले बताया गया था'. बताते चलें कि यह गाना साल 1998 में आई फिल्म 'चाइना गेट' (China Gate) का है. यह गाना उस समय हर किसी के जुबां पर छा गया था. इस गाने का क्रेज इसकदर लोगों के सिर चढ़ कर बोला कि साल 2018 में एक बार फिर रिमिक्स के रूप में यह गाना रिलीज हुआ. गानें में उर्मिला की जगह एलि अवराम (Elli Avram) अपने ठुमकों से दर्शकों क दिवाना बनाती नजर आईं.
यह भी पढ़ें- हरे रंग में झूमती नजर आईं मोनालिसा, बोलीं 'तारीफ करो मेरी..