फेमस एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं. उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. साल 2019 में उन्होंने राजनीति में भी एंट्री ली थी, जिसके बाद उनके फिल्मों में दोबारा ना लौटने की अटकलें तेज हो गई थीं. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी यह फिल्म लोगों के भरोसे पर खड़ी उतरेगी.
उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि वह जल्द ही नई फिल्म लेकर आ रही हैं. इसके साथ ही वे बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वे वेब सीरीज का भी हिस्सा बनने वाली थीं, जिसकी शूटिंग कोरोना महामारी की वजह से टल गई थी. उन्होंने कहा कि यह सीरीज अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए शूटिंग को आगे के लिए टाल दिया गया था.
बॉलीवुड में मेरा सफर शानदार रहा है: उर्मिला
इंटरव्यू के दौरान उर्मिला मातोंडकर ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं बॉलीवुड में दोबारा एंट्री लूं. जब मैं अपने करियर के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि मैं लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हूं. मेरा अबतक का करियर शानदार रहा है और मैं इस तरह अपने फिल्मी सफर का अंत नहीं करना चाहती." उर्मिला ने आगे कहा, "बॉलीवुड में मेरा सफर शानदार रहा है. मेरी कई फिल्में हिट हुईं हैं. मुझे नहीं पता कि मेरा अगला प्रोजेक्ट कितना असरदार साबित होगा लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोचना चाहती."
फिल्म रंगीला ने दिलाई थी पहचान
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने 90 के दशक में लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. लेकिन उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला.' आज भी उर्मिला को इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए याद किया जाता है. उर्मिला ने साल 1980 में श्रीराम लागू की मराठी फिल्म 'जाकोल' से करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त उर्मिला की उम्र कुल 6 साल थी.
ये भी पढ़ें :-
Bikroo Kanpur Gangster: विकास दुबे पर बन रही फिल्म को कानपुर में शूटिंग की इजाजत नहीं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इन किरदारों ने शो को कहा- बाय-बाय, जानें कौन हैं वो किरदार