कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उर्मिला ने अपने समर्थन में उतरे लोगों का किया शुक्रिया, कही ये बात
कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद तमाम फैंस और बॉलीवुड सितारे उर्मिला के समर्थन में आ गए थे. इसके बाद अब उर्मिला ने सभी को धन्यवाद किया है.
![कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उर्मिला ने अपने समर्थन में उतरे लोगों का किया शुक्रिया, कही ये बात Urmila Matondkar thanks her supporter after kangana ranaut controversial statement कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उर्मिला ने अपने समर्थन में उतरे लोगों का किया शुक्रिया, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/19160321/urmila.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने उनके खिलाफ अभिनेत्री कंगना रनौत की ‘‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’’ संबंधी टिप्पणी के बाद मिले समर्थन के लिए ‘‘भारत के असली लोगों’’ का शुक्रवार को आभार प्रकट किया.
मातोंडकर ने फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद और बॉलीवुड में नशीले पदार्थों की समस्या को लेकर रनौत के दावों पर सवाल उठाया था, जिसके जवाब में रनौत ने एक निजी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री मातोंडकर ‘‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’’ थीं और वह अपने अभिनय के लिए नहीं जानी जाती हैं.
Thank you the “Real People of India” and a rare breed of unbiased,dignified media for standing by me. It’s Your victory over fake IT trolls n propaganda. Deeply touched..humbled 🙏🏼#JaiHind
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 18, 2020
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा, फिल्मकार अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर समेत उद्योग के कई लोगों ने रनौत की इस टिप्पणी की निंदा की और मातोंडकर के 25 साल के करियर को सादगी और गरिमा वाला बताया.
मातोंडकर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे साथ खड़े होने के लिए ‘‘भारत के असल लोगों और निष्पक्ष, प्रतिष्ठित मीडिया की दुर्लभ नस्ल का शुक्रिया. यह फर्जी आईटी ट्रोल और दुष्प्रचार के खिलाफ आपकी जीत है. मैं वास्तव में बहुत अभिभूत हूं. जय हिंद.’’
अभिनेत्रियों पूजा भट्ट एवं सयानी गुप्ता और पटकथा लेखक कनिका ढिल्लों ने भी मातोंडकर का समर्थन किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)