Urmila Matondkar ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- राजनीति छोड़कर राज्य को जल्द उपलब्ध कराएं कोरोना वैक्सीन
COVID-19 Vaccine in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य को जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है.
देशभर में कोरोना का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति सामने आई गई है. महाराष्ट्र में भी कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार से खास अपील भी की है.
उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यह समय राजनीति करने का नहीं है. मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि वह महाराष्ट्र को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराए, ताकि लोगों की जान बच सके." उर्मिला मातोंडकर का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की जाने भी जा रही हैं.
#Maharashtra is worst hit with #COVID19 and yet we've received the least #vaccine supply. There will be plenty of time to play politics. Now is the time to rise above it. So request centre govt to please supply vaccine to our state.???? #MaharashtraNeedsVaccine pic.twitter.com/NrM6KgCeA8
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) April 8, 2021
राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पुणे में 12, 090 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 70 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 56 हजार 286 नए मामले सामने आए हैं और 376 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32, 29, 547 हो गई है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5, 21, 317 हो गई है. बता दें कि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57, 028 हो गई है. इसके अलावा, राज्य में अब तक 26, 49, 757 मरीज इस घातक संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.
Maharashtra reports 56,286 new COVID cases, 36,130 recoveries, and 376 deaths in the last 24 hours
Total cases: 32,29,547 Active cases: 5,21,317 Total recoveries: 26,49,757 Death toll: 57,028 pic.twitter.com/0WGl7v84xy — ANI (@ANI) April 8, 2021
ये भी पढ़ें :-
’बॉम्बे वेल्वेट’ फिल्म के बाद लिप जॉब को लेकर ट्रोल हुई थीं Anushka Sharma, जानिए क्या कहा है