नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है, जिसे अब 17 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में तमाम सेलेब्स की तरह उर्वशी ढोलकिया भी घर पर ही रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस को अधिक फोन के इस्तेमाल के कारण इन दिनों परेशानी उठानी पड़ रही है. दरअसल, ज्यादा फोन इस्तेमाल करने के कारण उर्वशी को टेनिल एल्बो हो गया है. बता दें कि उर्वशी ने हाल ही अपना एक चैट शो 'ट्रेंडिंग नाओ' शुरू किया है. जो फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.


स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा, ''कुछ दिन पहले मुझे टेनिस एल्बो हो गया था. ऐसा फोन को पकड़कर अधिक इस्तेमाल करने से हुआ, मेरा सारा काम इस पर ही होता है. शो की अधिकतर में ही एडिटिंग करती हूं. आपने जितने भी एपिसोड्स देखे हैं उनमे से अधिकांश को मैंने एडिट किया है.'' बता दें कि टेनिस एल्बो में कोहनी पर तेज दबाव पड़ने की वजह से दर्द रहने लगता है.





उर्वशी से आगे सवाल किया गया कि क्या आप सोशल मीडिया प्रेमी हैं?. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया बहुत ज्यादा नहीं. मैंने मुश्किल से अपना ट्विटर अकाउंट खोला है. मैं इंस्टाग्राम खोलती हूं जब मुझे कुछ अपलोड करना होता है. मैं केवल उन लोगों को फॉलो करती हूं जो काफी दिलचस्प हैं. इसलिए, आप यह नहीं कह सकते कि मैं एक सोशल मीडिया प्रेमी हूं.





उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने मजेदार टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उर्वशी 'कसौटी ज़िन्दगी की' में कोमोलिका और 'चंद्रकांता' में रानी इरावती की भूमिका के लिए जानी जाती हैं.


ये भी पढ़ें:


Bhojpuri Video Song: 2 करोड़ से अधिक बार देखा गया मोनालिसा और पवन सिंह का ये गाना


9 साल तक चलने के बाद इस वजह से खत्म हो गया था राज कपूर और नरगिस का रिश्ता