'देख भाई देख' शो को बेटों संग नहीं देखना चाहतीं उर्वशी ढोलकिया, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
'देख भाई देख' टीवी सीरियल का प्रसारण 1993 में शुरू हुआ था. अब ये शो टीवी पर दोबारा वापसी कर सकता है. जिसे लेकर उर्वशी ने अपना रिएक्शन दिया है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में टीवी पर पुराने सीरियल्स को वापस लाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने समय का फेमस टीवी शो 'देख भाई देख' दोबारा टीवी पर वापसी कर सकता है. शो का हिस्सा रहीं उर्वशी ढोलकिया ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शो के री-टेलिकास्ट से उर्वशी बेहद खुश हैं. हालांकि वह इस शो को अपने बेटों के साथ नहीं देखना चाहती हैं.
'देख भाई देख' शो में उर्वशी ढोलकिया ने अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने कहा, 'मेरे बेटों ने 'देख भाई देख' के कुछ एपिसोड को यूट्यूब पर देखा है. मैं दोबारा टीवी पर टेलीकास्ट होने के बाद इसे उनके साथ नहीं देखूंगी. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अगर इसे उनके साथ देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाउंगी.'
बता दें कि जब 1993 में 'देख भाई देख' लॉन्च हुआ था, तब समय उर्वशी महज 15 साल की थी. उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह स्कूल ड्रेस में ही शूटिंग के लिए पहुंच जाती थीं. वह इस शो को आज भी बहुत मिस करती हैं.
उर्वशी ढोलकिया भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह 'कसौटी ज़िन्दगी की' में कोमोलिका और 'चंद्रकांता' में रानी इरावती की भूमिका के लिए जानी जाती हैं. ढोलकिया 'नच बलिए' और 'बिग बॉस' सहित कई रियलिटी शो में दिखाई दे चुकी हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 788के है.
ये भी पढ़ें:
Lockdown के बीच उर्वशी रौतेला ने शेयर किया अपना थ्रो बैक VIDEO, दिलकश अंदाज में आईं नजर
कनिका कपूर की Coronavirus की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव, परिवार ने ली राहत की सांस