VIDEO: उर्वशी रौतेला ने होटल में की ये गलती, वीडियो वायरल होने पर मांगनी पड़ी माफी
उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमे एक फैन उनसे काफी नाराज़ दिख रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने अपने फैंस से माफी मांगी है.
![VIDEO: उर्वशी रौतेला ने होटल में की ये गलती, वीडियो वायरल होने पर मांगनी पड़ी माफी Urvashi rautela apologize fans who were waiting for actress for 72 hours outside her hotel VIDEO: उर्वशी रौतेला ने होटल में की ये गलती, वीडियो वायरल होने पर मांगनी पड़ी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/0ea64410b6ac74992cb4b3f5f898d792_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा से अपने एक्टिंग और सोशल मीडिया के जरिये कई लोगो को अपनी वो आकर्षित किया है अपने सोशल मीडिया के जरिये वो अपने फैंस से डायरेक्ट बात भी करती हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमे एक फैन उनसे काफी नाराज़ दिख रहा है. जिसके वजह से उर्वशी ने उस फैन का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि वो खुद उन सभी फैंस से मिलेंगी जो उन्हे मिल नहीं पाए. उर्वशी रौतेला का ये व्यक्तित्व हमेशा से उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ाता रहा है.
आपको बता दे की उर्वशी रौतेला अपनी शूटिंग के लिए इंडिया से बहार टबिलिसि में शूट करने गयी थी लेकिन शूटिंग के बाद जब वो अपने होटल पहुंची तब उनकी तबीयत खराब होने के कारण वो अपने होटल में आराम कर रही थीं. सूत्रों के मुताबिक उर्वशी इस बात से अनजान थी की उनके 50-60 फैंस होटल के नीचे पिछले 72 घंटे से बिना सोये इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन जब वो होटल से बहार निकली तब उन्हें पता चला की फैंस उनका इंतज़ार कर रहे थे. उर्वशी को जल्दी कई दूसरी जगह जाना था इसीलिए कुछ ही फैंस के साथ उन्होंने फोटो क्लिक कराई और वह से वो चली गयी. बात यही नहीं रुखी कुछ नाराज़ फैंस जिनसे उर्वशी मिल नहीं पायी उन्होंने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर जब उर्वशी ने इस बात को नोटिस किया तब उन्होंने सभी से माफ़ी मांगी और उन सभी फैंस को आश्वासन दिया की वो जरूर उन सभी से मिलेंगी.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मैं अपने तहे दिल से मेरे यूरोप के फैंस से माफ़ी चाहती हूँ, मेरी तबीयत खराब थी और मिल नहीं पाई, ये सभी के लिए है जिन्होंने मेरे लिए 72 घंटे इंतज़ार किया है मेरे होटल के बहार. मैं आप सभी से प्यार करती हूँ और मुझे चिंता भी है आपकी, जिसने भी ये वीडियो अपलोड किया है प्लीज उससे टैग कीजिये और मैं आप सभी से पर्सनली खुद मिलना चाहूंगी, मुझे बेहद अफ़सोस है और मैं आप सभी से क्षमा प्राप्ति हूं #love #urvashirautela”.
तो वहीं अगर उनकी आगामी प्रजेक्ट के बात करे तो उर्वशी रौतेला अपना तमिल डेब्यू एक बिग बजट सई फाई फिल्म जिसमे वो माइक्रोबायोलॉजिस्ट और आईआईटीअन की भूमिका में नजर आएंगी साथ ही ब्लैक रोज और थिरुतु पायल 2 में भी दिखाई देंगी. हिंदी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश जोकि की एक बायोपिक है उसमे वो अविनाश मिश्रा की वाइफ का किरदार निभाएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)