भले ही उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का सिक्का बॉलीवुड में अब तक नहीं जमा हो लेकिन वो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी की नई इबारत लिखती जा रही हैं. अब एक नई उपलब्धि उर्वशी के नाम जुड़ गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है.


दरअसल, उर्वशी ने हाल ही में इराक की नंबर 1 मैगजीन बगदाद स्टाइल स्ट्रीट (Baghdad Style street) के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है और ऐसा करने वालीं वो एशिया और बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बनी हैं. वहीं मैगजीन के कवर पेज की तस्वीर खुद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इसकी जानकारी भी दी है. 


घोड़े पर सवार इराक के पारंपरिक लिबास में आईं नजर


इस फोटोशूट में उर्वशी रौतेला बगदादी घोड़े पर सवार नजर आ रही हैं और उन्होंने इराक का पारंपरिक लिबास पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने मैगजीन के कवर पेज का जो फोटो शेयर किया है उस पर लिखा है, 'कौन है जो इस वक्त बॉलीवुड चला रहा है उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की युवा सुपरस्टार.'






इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं उर्वशी रौतेला


एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उर्वशी रौतेला कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. उनकी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश रिलीज के लिए तैयार है. जिसमें उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा हैं. दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा ब्लैक रोज, तिरुत पायल 2 के हिंदी रीमेक में वो नजर आएंगी. वहीं खबर है कि जल्द ही गुरु रंधावा के साथ उनकी म्यूजिक वीडियो भी रिलीज होने वाली है. जिसकी चर्चा खूब हो रही है.


ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show में सपना बनकर खूब हंसाते हैं Krushna Abhishek, एक हफ्ते की लेते हैं इतनी फीस