उर्वशी रौतेला ने रद्द किया ग्रीस में कार्यक्रम, कोरोना वायरस का डर बनी वजह
साल 2015 के मिस यूनिवर्स पीजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं उर्वशी एथेंस में एक भव्य विवाह समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है.
![उर्वशी रौतेला ने रद्द किया ग्रीस में कार्यक्रम, कोरोना वायरस का डर बनी वजह Urvashi Rautela canceled the program in Greece, the corona virus caused havoc उर्वशी रौतेला ने रद्द किया ग्रीस में कार्यक्रम, कोरोना वायरस का डर बनी वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/07133153/urvashi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घातक कोरोना वायरस के कहर का साया अभी चारों ओर है. चीन के अलावा दुनिया के कई और देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. लोग अपनी तरफ से सावधानी बरतकर इससे बचने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रोतैला ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ग्रीस के एथेंस में आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
साल 2015 के मिस यूनिवर्स पीजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं उर्वशी एथेंस में एक भव्य विवाह समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है.
बॉलीवुड में काम की बात करें, तो उर्वशी आने वाले समय में सुपरहिट तमिल फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' की हिंदी रीमेक में विनीत कुमार और अक्षय ओबेरॉय संग नजर आएंगी.
5 मार्च तक, चीन की मुख्य भूमि में कोरोना वायरस से संबंधित 139 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 119 ज्यादा है और इसी के साथ-साथ 31 और लोगों की मौत होने की भी सूचना मिली है. पूरी दुनिया में 92,000 लोग इससे प्रभावित हैं, जबकि 3,100 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस की दहशत के चलते भारत में भी आयोजित होने वाले कई इवेंट्स रद्द कर दिए या आगे टाल दिए गए हैं. कोरोना वायरस की वजह से मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा अवॉर्ड्स) को टाल दिया गया है. आईफा अवॉर्ड्स 19-20 और 21 मार्च को होना प्रस्तावित था. आईफ़ा अवॉर्ड भारतीय सिने जगत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित समारोह है. यह दूसरा अवसर होता जब इसका आयोजन भारत देश में किया जा रहा है.
यहां पढ़ें
काम से छुट्टी लेकर हिमांशी खुराना से मिले आसिम रियाज़, देर रात किया लॉन्ग ड्राइव को एंजॉय
Happy Birthday Janhvi Kapoor: मां के निधन के बाद फैमिली के काफी करीब आ गई हैं जाह्नवी कपूर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)