नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह उनकी लेटेस्ट फोटो और वीडियो नहीं, बल्कि उनका एक ट्वीट है. उर्वशी रौतेला पर ट्वीट को 'कॉपी' करने का आरोप लगा है. हाल ही में उर्वशी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्म 'पैरासाइट' (Parasite) की सराहना की. उनका ये ट्वीट कुछ ही टाइम के अंदर वायरल हो गया और उसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर उर्वशी पर ट्वीट को 'कॉपी' करने का आरोप लगाने लगे. जिसके बाद उर्वशी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन जब तक लोग उनके इस ट्वीट का स्क्रीशॉट ले चुके थे.


दरअसल, हाल ही में एमेजॉन प्राइम पर फिल्म 'पैरासाइट' रिलीज हुई है. जहां कुछ लोग मूवी को पहले ही सिनेमाघरों में देख चुके हैं वहीं कुछ लोग इस फिल्म को प्राइम पर रिलीज होने पर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. उर्वशी ने भी 'पैरासाइट' फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया. देखते ही देखते उर्वशी का ये ट्वीट न्यूयॉर्क में रहने वाले लेखक जेपी ब्रैमर तक पहुंच गया.



जिसके बाद जेपी ब्रैमर ने एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "कम से कम इंग्लिश ग्रामर सही कर लेना चाहिए था. मेरी ग्रामर खराब है." जेपी ने जिस यूजर के ट्वीट को रिट्वीट किया, उसमें उर्वशी और जेपी के ट्वीट का स्कीनशॉट लगा हुआ था. उर्वशी ने उनके ट्वीट को 'कॉपी पेस्ट' करते हुए अपना ट्वीट बना लिया था. क्रेडिट भी नहीं दिया था.



बता दें कि उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन है. ऐसे में वह अपनी फोटो और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:


Lockdown के चलते भतीजे अब्दुल्लाह के जनाज़े में शामिल नहीं होने से दुखी हैं सलमान खान


Lockdown के चलते भतीजे अब्दुल्लाह के जनाज़े में शामिल नहीं होने से दुखी हैं सलमान खान