उर्वशी रौतेला फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट हस्तियों में से एक हैं. उर्वशी लगातार हार्ड वर्कआउट कर खुद को फिट रखती हैं. उर्वशी रौतेला अपने जिम वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह जबरदस्त वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. उर्वशी रोविंग मशीन के साथ वर्कआउट कर रही हैं. उर्वशी रौतेला एक फिटनेस फ्रीक हैं और हर दिन जिम में वर्कआउट करती हैं. यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने अपने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.






हाल ही में उर्वशी ने अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था. फैंस के लिए ये वीडियो काफी चौकाने वाला था. इसमें बॉक्सिंग ग्लव्स पहने उर्वशी की जिम ट्रेनर उनके पेट पर लगातार मुक्का मार रही थी, जो उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा है. आपको बता दें कि गट पंचिंग मुक्केबाजों, एमएमए सेनानियों और मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण का हिस्सा है. इससे खिलाड़ियों को दर्द सहने की क्षमता मिलती है. उर्वशी ने इस वीडियो को 'नो पेन नो गेन' कैप्शन के साथ डाला था। इस वीडियो में सबसे पहले उर्वशी ब्लैक आउटफिट नजर आईं.


उर्वशी रौतेला जल्द ही स्वीडन जाने की योजना बना रही हैं जहां वह स्वीडिश ट्रेनर मैग्नस लिगडबैक से ट्रेनिंग लेंगी. मैग्नस ने वंडर वुमन की लीड एक्ट्रेस गैल गैडोट को भी ट्रेंड किया है. उर्वशी रौतेला जल्द ही एक तमिल फिल्म में दिखाई देंगी जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट की भूमिका निभाएंगी जो आईआईटी से पासआउट है. इसके अलावा उर्वशी थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक रोज' में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी. इसके अलावा वह फिल्म 'थिरुतु पायल 2' के हिंदी रीमेक में भी काम कर रही है.