नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं. इस वक्त लॉकडाउन के चलते सभी बॉलीवुड स्टार्स की तरह उर्वशी भी घर पर रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं और अपनी पुरानी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. अब उर्वशी का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


इस वीडियो में उर्वशी बोल्ड अवतार में वॉलीबॉल खेलती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में हाथों से बॉल को हवा में उछालती नजर आ रही हैं. उर्वशी का ये अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर फैन्स उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा, "बीच वॉलीबॉल का आविष्कार पुरुषों द्वारा किया गया, लेकिन महिलाओं ने इसे परफेक्ट किया.'' कुछ ही घंटों में उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. उर्वशी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.



हाल ही में लॉकडाउन के बीच उर्वशी रौतेला का नया गाना 'बीट पे ठुमका' रिलीज हुआ है. इस गाने को ज्योतिका टंगरी ने गाया है. यह गाना फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' का है.


बता दें कि  उर्वशी ने 'सिंह साब द ग्रेट' फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू रखा. इसके बाद से एक्ट्रेस 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.



ये भी पढ़ें:


क्या लॉकडाउन में साथ रह रहे हैं दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ, बहन कृष्णा श्रॉफ ने बताई हकीकत


मुंबई पुलिस की मदद को आगे आए रोहित शेट्टी, शहर के आठ होटलों में किए ये खास इंतज़ाम