पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इस बीच उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पर अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. उर्वशी सोशल मीडिया पर अपने पुराने फोटो और वीडियो जमकर शेयर कर रही हैं. इन फोटो और वीडियो में उनका बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में उर्वशी बेड पर बैठे हुए पोज देती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट कर फैन्स उर्वशी के बोल्ड लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, 'सेव अ स्पॉट फॉर मी.'
उर्वशी के फोटोशूट का ये वीडियो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब उर्वशी का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हो. लॉकडाउन के बाद से लगातार उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां हासिल कर रहे हैं.
उर्वशी सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 24 मिलियन से अधिक हैं. उर्वशी के फैन्स उनकी फोटो और वीडियो आने का बड़ी बेसब्री से इंताजर करते रहते हैं.
बता दें कि उर्वशी रौतेला ने फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया और वह इसके बाद से 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: शाहरुख़ खान ने BMC को दिया अपना चार मंजिला ऑफिस, बनाया जाएगा क्वारंटाइन सेंटर
PM Cares Fund में रणवीर-दीपिका ने दिया योगदान, बोले- इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ