पहली बार कत्थक करती नजर आईं Urvashi Rautela, नीले लहंगे और घुंघरु से लूट लिया फैंस का दिल, देखें वीडियो
उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) इन वीडियो में कत्थक करती दिखीं तो लोगों ने भी जमकर तारीफ की है. वहीं उर्वशी के लुक की बात करें तो वो हमेशा ही अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियां बंटोरती रहती हैं. लेकिन इस नीले लहंगे में तो उनका वाकई जवाब नहीं.
![पहली बार कत्थक करती नजर आईं Urvashi Rautela, नीले लहंगे और घुंघरु से लूट लिया फैंस का दिल, देखें वीडियो Urvashi rautela share video of performing kathak in blue lehanga, versace baby and doob gaye songs have been superhit पहली बार कत्थक करती नजर आईं Urvashi Rautela, नीले लहंगे और घुंघरु से लूट लिया फैंस का दिल, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/9b035e07252eb5656e21efe308d97526_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं. तभी तो सोशल मीडिया पर उनसे बड़ा कोई स्टार नहीं. उनके जलवों का ही जादू है कि वो भारत की ही नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. उर्वशी को आपने अब तक केवल स्टाइलिश और वेस्टर्न अंदाज में ही देखा होगा लेकिन क्या कभी उन्हें कत्थक करते हुए देखा है. नहीं तो ज़रा इन वीडियोज को देखिए.
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ताजा वीडियो शेयर की है जिसमे वो कमाल तो लग ही रही हैं लेकिन खास बात ये है कि इन वीडियो में उनका वो टैलेंट देखने को मिला जो अब तक छिपा हुआ था. इन वीडियो में उर्वशी कत्थक करती दिखाई दे रही हैं. वो भी पूरी नज़ाकत के साथ.
View this post on Instagram
उर्वशी इन वीडियो में कत्थक करती दिखीं तो लोगों ने भी जमकर तारीफ की है. वहीं उर्वशी के लुक की बात करें तो वो हमेशा ही अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. लेकिन इस नीले लहंगे में तो उनका वाकई जवाब नहीं. उर्वशी इस आउटफिट में वाकई किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. और उनके फैंस को उनका ये रूप भी खूब भाया है.
बैक टू बैक दिए दो सुपरहिट सॉन्ग
उर्वशी रौतेला के दो बैक टू बैक सॉन्ग जबरदस्त हिट रहे हैं. हाल ही में उनका डूब गए सॉन्ग रिलीज हुआ था. जिसे 100 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. ये गाना लोगों को काफी पसंद आया. इसके अलावा उनका Versace Baby भी जबरदस्त हिट रहा. जिसमें उर्वशी अपने आउटफिट के जरिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः किसी और से अफेयर, बेचे जेवर और की मारपीट..पति Karan Mehra संग विवाद पर खुलकर बोलीं Nisha Rawal
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)