उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से अपने डेली रूटीन के बारे में फैंस को बताती रहती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस कत्थक करती दिखाई दी थीं लेकिन अचानक ये उर्वशी को क्या हो गया है वो पूरे एक्शन के मूड में नजर आ रही हैं. गुरुवार को उर्वशी ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम(Urvashi Rautela Instagram) पर शेयर की है जिसमें कोई शख्स उनके पेट में न जाने कितने बैक टू बैक घूसे बरसाता दिख रहा है और उर्वशी है कि चुपचाप सहती जा रही हैं.
उर्वशी ने कहा - No Pain No Gain
उर्वशी रौतेला ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो एक रिंग में नजर आ रही हैं जहां एक शख्स उनके एब्स पर बॉक्सिंग किक करता नजर आ रहा है. और उर्वशी है कि हाथ ऊपर करके चुपचाप सब कुछ सह रही हैं लेकिन मामला है क्या वो उर्वशी के इस पोस्ट पर लिखे कैप्शन से साफ हो गया है. कैप्शन में लिखा है - No Pain No Gain( बिना दर्द के कुछ नहीं मिलता). पेट में घूसे बरसाना और दीवार पर चढ़ना सब उनकी अपकमिंग एक्शन मूवी का हिस्सा है.
इससे पहले जो वीडियो उर्वशी रौतेला ने शेयर की थी उसमें वो लेग किक करती दिखी थीं. इससे साफ है कि एक्ट्रेस अपनी आने वाली एक्शन फिल्म को लेकर खूब तैयारियों में हैं जिसमें वो खुद ही एक्शन करती हुईं दिखाई देंगी. तैयारियों को देखकर एक बात तो साफ है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है.
ये हैं एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उर्वशी रौतेला की झोली में इस वक्त दो फिल्में हैं एक का टाइटल है ‘ब्लैक रोज़’ तो वहीं दूसरी फिल्म का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है. दोनों फिल्में हिंदी और तमिल मेंं होंगी. इससे पहले उर्वशी रौतेला 2019 में ‘पागलपंती’ और 2020 में ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में नज़र आई थीं.
ये भी पढ़ेंः Vicky- Katrina Relationship: कैटरीना कैफ के साथ रिश्ते में हैं विक्की कौशल, इस बॉलीवुड एक्टर ने किया कंफर्म