बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी महंगी ड्रेस और ग्लैमरस फोटोज के चलते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. जैसा कि हम सभी ये जानते है कि उर्वशी रौतेला अपने अंदाज और यूनिक स्टाइल से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. उर्वशी अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस को लेकर काफी बिजी रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए लेटेस्ट पोस्ट डालना कभी नहीं भूलती हैं. हाल ही में उर्वशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 5 लाख का गाउन और 45 लाख की ज्वेलरी पहनी हुई है.





उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो में नीले रंग का स्लिप गाउन पहना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ इस गाउन की किमत 45 लाख रुपय है और 45 लाख की जूलरी उन्होंने पहनी हुई हैं. इस हिसाब से उर्वशी रौतेला अपने इस लुक में पूरे 50 लाख में तैयार हुई हैं. इसी के साथ वीडियो में देखा जा सकता है कि वो ग्लैमरस अंदाज में वॉक कर रही हैं. साथ ही अपने एक्सप्रेशन से सुर्खियां बटोर रही हैं.





उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को अभी तक 2,994,994 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. उर्वशी रौतेला ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है. ‘उर्वशी का मतलब हार्ट कंट्रोलर. हाल ही मुझे पता चला है.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला मोहन भारद्वाज की फिल्म 'ब्लैक रोज' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला का नया पंजाबी गाना भी रिलीज हुआ जिसका नाम है 'वो चांद कहां से लाओगी.'