नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. इन दिनों सभी बॉलीवुड स्टार्स की तरह उर्वशी भी घर पर रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेस का एक रैंप वॉक करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का बोल्ड लुक फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. कुछ ही समय में उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.


उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस बादशाह-जैकलीन के गाने 'गेंदा फूल' पर जबरदस्त अंदाज में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कमेंट कर फैन्स उर्वशी के इस खास अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''मेरे जूम कॉल के लिए तैयार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त बैडबॉय (बादशाह) और जैकलीन फर्नांडिस के साथ." बता दें कि बादशाह-जैकलीन का गाना 'गेंदा फूल' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों की संख्या में लोग देख चुके हैं.



इससे पहले उर्वशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट पहनकर रैंप वॉक करती नजर आई थीं.



बता दें कि उर्वशी के हाल ही में इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं. एक्ट्रेस ने 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर का आगाज किया. इसके बाद से वह 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4', 'सनम रे', और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें:


कोलोन इंफेक्शन की वजह से कोकिलाबेन अस्पताल के ICU में भर्ती हैं इरफान खान


TikTok Viral Video: मोनालिसा ने पति विक्रांत के साथ बनाया मजेदार वीडियो, हो रहा वायरल