बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी एक्ट्रेक्टिव फोटो से फैंस को एंटरटेन करती रहती है. उर्वशी रौतेला अपनी डिज़ाइनर ड्रेस को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर से उर्वशी रौतेला अपनी महंगी ड्रेस को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. जिसकी कीमत सुनते है आप हैरान हो जाएंगे. उर्वशी ने हाल ही में एक फोटो शेयर की जिसमे उन्होंने एक काले रंग का गाउन पहना हुआ है. आपको बता दें, उर्वशी रौतेला के इस गाउन में प्लंगिंग नैक और पफड स्लीव्स के साथ डिजाइन किया हुआ है.





सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो के साथ उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा कि, ‘साल 2021 से मुझे सुधर और आशीर्वाद की महक आ रही है.’ उर्वशी रौतेला का ये खूबसूरत गाउन लोरी ने डिजाइन किया है और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘ये गाउन बहुत लंबा है जिसे रेड कारपेट पर हाई हील्स के साथ कैरी किया जा सकता है और ये बहुत खूबसूरत भी लगेगा. इस ड्रेस में स्फटिक है जोकि एक बहुमूल्य चमक देते हैं जिसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है. और इस ड्रेस की कीमत 10 लाख रुपए है.’





वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला अपने अपकमिंग गाने ‘एक लड़की भीगी भागी की’ में जल्द ही दिखाई देंगी. उर्वशी रौतेला हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘वो चाँद कहा से लाओगी’ में टीवी स्टार मोहसिन खान के साथ नज़र आयी थी. इसके अलावा अभिनेत्री ‘तेरी लोड वे’ और ‘ब्लैक रोज’ में भी नज़र आने वाली है.