Urvashi Rautela की मां ने भेजी विराट कोहली की चाय बनाते हुए फोटो, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेल सोशल मीडिया पर हर वक्त छाई रहती है. फैन्स के साथ वो अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करती है. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर कर दी जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया.
![Urvashi Rautela की मां ने भेजी विराट कोहली की चाय बनाते हुए फोटो, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद Urvashi Rautelas mother sent a photo of Virat Kohli making tea actress shared on social media Urvashi Rautela की मां ने भेजी विराट कोहली की चाय बनाते हुए फोटो, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17152713/urvashi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बहुत कम वक्त में ही उर्वशी ने अपने आप को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. सोशल मीडिया पर भी उनका खूब बोल-बाला रहता है. उनकी हर फोटो को लाखों लाइक्स मिलते हैं. हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्रान पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है. बता दें कि उर्वशी ने क्रिकेट स्टार विराट कोहली की एक फोटो शेयर की है जिसमें विराट रसोई में बड़े ही ध्यान से चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं. उर्वशी ने फोटो के साथ अपने फैन्स से मदद भी मांगी है.
उर्वशी ने शेयर की विराट की फोटो
दरअसल उर्वशी को ये फोटो उनकी मां ने भेजी थी,जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा कि, हैलो दोस्तों मुझे आप सबकी मदद की जरूरत है!!! मेरी मां मीरा रौतेला ने अभी मुझे ये तस्वीर मैसेज की है. आपको क्या लगता है?? वो मुझसे क्या करवाना चाहती हैं. उनका छुपा हुआ मकसद क्या है?? डर हुई हूं.
View this post on Instagram
फोटो पर फैन्स ने दी प्रतिक्रिया
उर्वशी ने जैसे ही ये फोटो शेयर की इसपर फैन्स ने कमेंट की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा कि, वो अब किचन में काम करना शुरू कर दें. तो वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा कि, आपकी मां ने तो वायरल मीम का जवाब दिया है. उन्होंने बता दिया कि, रसोडे में विराट कोहली थे.
ये भी पढ़ें-
क्या हुआ जब सोनू सूद से फैन ने कर डाली शादी करवाने की अपील, एक्टर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)