बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस की लव स्टारी बहुत ही दिलचस्प है.दोनों साल 2016 में मिले और साल 2018 में शादी भी कर ली. वहीं अब एक सोशल मीडिया यूजर ने जमीला जमील को प्रियंका समझ लिया और उनसे सवाल कर दिया कि क्या उनका और निक का तलाक हो गया है. यूजर के इस सवाल पर जमीला ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि एक भारतीय महिला प्रियंका चोपड़ा जो मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं दिखती, मुझे लगता है कि वह दोनों साथ है और बहुत अच्छे हैं.
यूजर ने पूछा निक से तलाक हो गया क्या?
वहीं जमीला के बाद अब इस पर प्रियंका चोपड़ा ने भी फनी रिप्लाई किया है. उन्होंने जमीला के जवाब की तारीफ करते हुए उन्हें टैग कर LOL लिखा और कुछ इमोजी बनाई.वहीं निक और प्रियंका के फैन्स भी ये सब देखकर हैरान हो रहे है कि कैसे कोई दो बिल्कुल अलग इंसान को एक जैसा समझ सकता है.
प्रियंका ने दिया फनी जवाब
ये पहली बार नहीं है जब प्रियंका और निक के तलाक की अफवाहें सामने आई हो,इससे पहले भी कई बार खबर चर्चा का विषय बन चुकी है. बताते चलें कि प्रियंका इन दिनों लंदन में हैं. और अपनी आने वाली फिल्म 'सीताडेल' की शूटिंग में बिजी है. इससे पहले उन्होंने 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी की थी. है. इन दिनों प्रियंका की हालिया रिलीज बुक 'अनफिनिश्ड' भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई संघर्षों का जिक्र किया है.
प्रियंका ने साल 2018 में उदयपुर में अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस से शादी की थी. उन्होंने वहां हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाज से शादी की थी.
ये भी पढ़ें-
Amitabh Bachchan Health: अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, जल्द होगी सर्जरी