बॉलीवुड में हर साल कई लड़कियां अभिनेत्री बनने का सपना लिए मुंबई का रुख करती हैं. 80-90 का दशक भी कुछ ऐसा ही था. कई न्यूकमर्स एक्ट्रेस बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आईं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में सफल रहीं. इनमें से एक अभिनेत्री अनुराधा पटेल (Anuradha Patel) भी थीं जिन्होंने चुनिंदा फिल्मों में काम करने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.
आपको बता दें कि अनुराधा मुंबई में पली बढ़ीं. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम लव इन गोवा था जो 1983 में रिलीज हुई. इस फिल्म के बाद अनुराधा ने 'धर्म अधिकारी', 'रुखसत', 'सदा सुहागन' समेत कई फिल्मों में काम किया. अनुराधा की किस्मत का सितारा चमका 1984 में आई फिल्म उत्सव से जिसमें एक्ट्रेस ने रेखा (Rekha) की सहेली का किरदार निभाकर दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया.
इस फिल्म में दोनों पर फिल्माया गया एक गाना मन क्यों बहका रे बहका काफी फेमस हुआ था और इसे आज भी याद किया जाता है. वैसे अनुराधा पर फिल्माया गया एक और गाना मेरा कुछ सामान भी बेहद लोकप्रिय हुआ था. यह फिल्म इजाजत का गाना था जिसे आज भी गुनगुनाया जाता है. फिल्मों में मिली सक्सेस के बाद अनुराधा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस किया और उन्होंने एक्टर कंवलजीत से शादी कर अपना घर बसा लिया. शादी के बाद अनुराधा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. वह दो बच्चों की मां बन गईं.
10 साल तक फ़िल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद अनुराधा ने फिर से फिल्मों में काम करना शुरू किया. वह आयशा, जाने तू या जाने ना और रेडी जैसी फिल्मों में साइड रोल करती दिखीं. अनुराधा मुंबई में ही रहकर पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट चलाती हैं. उनकी उम्र 56 साल हो चुकी है.