Vaani Kapoor Shared BTS Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) इन दिनो अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है. इस फिल्म में वो ट्रांस वूमन का किरदार निभा रही हैं. उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने इस फिल्म का एक बीटीएस वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो आयुष्मान के साथ मस्ती करते दिख रही हैं. यही नहीं टीम के सदस्य फिल्म से जुड़ी खास बातें भी शेयर करते नजर आते हैं.
वाणी कपूर ने शेयर किया वीडियो
वाणी ने जो वीडियो शेयर किया है वो चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म की मेकिंग के दौरान का है. इस वीडियो में आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अभिषेक कपूर समेत टीम के सदस्य अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं. आयुष्मान कहते हैं, "ये बेहद स्पेशल फिल्म है क्योंकि ये एक ऐसे सब्जेक्ट पर आधारित है जिस पर लोग बात करने से भी कतराते हैं. ये काफी सेंसिटिव इश्यू हैं." उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को बहुत ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है, मैं चंडीगढ़ में पला बढ़ा हूं तो इसे वो फ्लेवर दे सकता हूं. इसके साथ ही वो उस शॉप को भी दिखाते हैं जहां वो अपने पिता के साथ कॉफी पीने आते थे.
वहीं वाणी कपूर ने कहा कि ये बहुत हल्के-फुल्के अंदाज में बनाई गई हैप्पी फिल्म हैं जो बेहद गंभीर मैसेज भी देती है. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने बताया कि फिल्म का नाम भी आयुष्मान खुराना की सलाह पर रखा गया है. फिल्म में आयुष्मान और वाणी की जोड़ी बेहद अच्छी लग रही हैं ये फिल्म बोनांजा साबित होगी.
चंडीगढ़ करे आशिकी एक ऐसे मनु नाम के युवक की कहानी है जो जिम चलाता है. उसे जिम में जुंबा क्लास कराने वाली वाणी कपूर से प्यार हो जाता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब उसे पता चलता है कि वाणी ट्रांस वूमन है, जिसके बाद उसके होश उड़ जाते हैं. ये फिल्म 10 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-
Nora Fatehi Dance: Awez Darbar संग Kusu Kusu गाने पर थिरकीं Nora Fatehi, किया इतना जबरदस्त डांस
Nora Fatehi Dress: नोरा फतेही का छलका दर्द, बोलीं- गाने में पहननी पड़ी ऐसी ड्रेस, हालत हो गई खराब