तेलुगु एक्टर पवन कल्याण स्टारर 'वकील साब' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. कोरोना वायरस महामारी और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों के बावजूद फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई सिनेमाघरों में टिकट के रेट भी कम है. फिल्म ने पहले दिन  44 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. 


'वकील साब' का दूसरे दिन लगभग 11 करोड़ रुपए की कमाई हुई. लेकिन तीसरे फिल्म ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ट्रेड से जुड़े एक सूत्र का कहना कहा है कि फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.


लगभग 100 करोड़ रुपए का बिजनेस 


पवन कल्याण स्टारर 'वकील साब' 100 करोड़ रुपए का बिजनेस करने वाली पहली फिल्म बन गई है. फिल्म आंध्र प्रदेश  और तेलंगाना के सात अमेरिका और ब्रिटेन में अच्छी कमाई कर रही है.  सूत्र का कहना है कि फिल्म की ये कमाई देश और दुनिया के सिनेमाघरों हुए बिजनेस के आधार पर आधिकारिक आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है.


यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-



फिल्म में ये कलाकार


ये हिंदी फिल्म 'पिंक' का रीमेक है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे तीन लड़कियां एक क्राइम में फंसती हैं और बायोपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित वकील कैसे उनकी मदद करता है. इस तेलुगु फिल्म में पवन कल्याण के अलावा निवेता थोमस, अंजली और अनन्या नागल्ला का अहम किरदार है. जबकि प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका हैं. फिल्म में श्रुति हासन का भी कैमियो है.


2 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज
पवन कल्याण की कमबैक मूवी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 'वकील साब' पूरी दुनिया में 2 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इनमें सबसे ज्यादा स्क्रीन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हैं. कर्नाटक में तीन सौ से ज्यादा स्क्रीन पर फिल्म लगी है. इसके अलावा पूरे देश के कई स्क्रीन में फिल्म लगी है.


ये भी पढ़ें-


सलमान खान 'मेजर' का हिंदी टीजर लॉन्च करेंगे, 26/11 के शहीद पर बनी है फिल्म


पवनदीप राजन ने क्वारंटीन रूम से दिया धांसू परफॉर्मेंस, जजों और गेस्ट आनंदजी समेत कंटेस्टेंट्स ने जमकर बजाईं तालियां