देश में कोरोना वायरस महामारी के दोबारा बढ़ने से कई राज्यों के सिनेमाघरों में बैठने की संख्या आधी कर दी गई है. ऐसे में सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. तेलुगु स्टार पवन कल्याण स्टारर 'वकील साब' दक्षिण भारत  के कई राज्यों, देश के कुछ अन्य हिस्सों और दुनियाभर के सिनेमाघर में रिलीज हुई है.


'वकील साब' बीते शुक्रवार यानी 9 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे में 44 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस साल ओपनिंग डे पर इतनी ज्यादा कमाई करने वाली ये देश की पहली फिल्म बनी हैं. बॉलीवुड और टॉलीवुड में कोई बड़ा स्टार और प्रोडक्शन कंपनी इस महामारी के दौर में फिल्में रिलीज नहीं करना चाहता है. लेकिन पवन कल्याण ने दिखा दिया कि उनकी फैन फॉलोविंग में काफी दम है.


दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपए 


महामारी के इस दौर में भी लोग उनकी कमबैक मूवी देखने जा रहे हैं. बात करें फिल्म की दूसरे दिन की कमाई की तो 'वकील साब' ने लगभग 11 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. 'वकील साब' मुख्य रूप से तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के सिनेमाघरों में लगी है. ये 2 हजार स्क्रीन पर वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है. लेकिन इन दोनों राज्यों में वकील साब को कड़ी टक्कर मिल रही है. 


यहां देखिए फिल्म ट्रेलर-



इन फिल्मों से मिल रही है टक्कर


आंध्र प्रदेश और तेलंगना के सिनेमाघरों में अलु अर्जुन स्टारर अला वैकुंठपुरमुलू और प्रभास स्टारर साहो  और 'बाहुबली 2' लगी हुई है. दोनो ही फिल्मों ने शनिवार क्रमशः 10.30 करोड़ रुपए और 10.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. वहीं, बाहुबली ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. 


तीन दिन में 81 करोड़ रुपए तक का अनुमान


बता दें कि वकील साब का अभी रविवार का कलेक्शन नहीं आ पाया है. रविवार का कलेक्शन आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ने तीन दिन में 81 करोड़ रुपए कमा लेगी. और आने वाले वक्त में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल होगी. 


ये भी पढ़ें-


घर पर रहकर Rhea Chakraborty पढ़ रही हैं रवींद्रनाथ टैगोर की किताब, देखें Photo


Anushka Sharma ने तस्वीर शेयर कर भाई करनेश को किया था याद, अब जवाब में भाई ने पूछा एक्ट्रेस से ये सवाल