Vakeel Saab box office collection: पवन कल्याण की फिल्म ने की धमाकेदार कमाई, जल्द 100 करोड़ के क्लब में एंट्री
तेलुगू फिल्म वकील साब ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वकील साब की कमाई अगर ऐसे ही जारी रही तो जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब शामिल हो सकती है.
भारत में हिंदी फिल्मों से इतर रिलीज हुई तेलुगू थ्रिलर वकील साब का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. पवन कल्याण की इस फिल्म ने कोरोना के इस समय में कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं या यूं कहें कि कोरोना के बावजूद भी फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच रिलीज हुई फिल्म वकील साब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
बुधवार को छुट्टी होने के बावजूद तेलुगू थ्रिलर को लेकर सकारात्मक खबर ही सामने आई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन फिल्म 5.30-6.30 करोड़ का बिजनेस किया है. इसका मतलब है कि फिल्म की अब टोटल कमाई 94.80-95.50 करोड़ पहुंच गई है.
View this post on Instagram
खैर, ये कोई खास बात नहीं है क्योंकि फिल्म ने शुरुआत ही कमाई के नए पैमानों से की थी. फिल्म की ओपनिंग 34.80 करोड़ रही थी. पहले दिन 8 करोड़, दूसरे दिन 16.50 करोड़ और तीसरे दिन 17 करोड़ ने साबित कर दिया था कि अब ये फिल्म कमाई अच्छी-खासी करेगी.
ये अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की फिल्म पिंक का रीमेक है जिसे वकील साब नाम दिया गया है. फिल्म को वेणु श्रीराम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में निवेता थॉमस, अंजली, अनन्या नगल्ला, प्रकाश राज और श्रुति हसन मुख्य किरदारों में हैं. बॉनी कपूर फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं.
ये भी पढ़ें-
जब पैपराजी को देखकर भागती दिखीं हिना खान, बोलीं- प्लीज़ जाने दो
चार बार शादी कर चुके हैं कबीर बेदी, परवीन बाबी के बारे में कही ये बात