वैलेंटाइन डे: आपकी जोड़ी टीवी की किस मशहूर जोड़ी से मिलती है, 'सास बहू और साजिश' पर कुछ सवालों के जवाब देकर जानें
इस वैलेंटाइन डे पर एबीपी न्यूज़ आपके लिए लेकर आया है एक ऐसा मौका जिसमें कुछ सवालों के जवाब देकर आप जान सकते हैं कि आपकी जोड़ी टीवी की किस मशहूर जोड़ी से मेल खाती है.
![वैलेंटाइन डे: आपकी जोड़ी टीवी की किस मशहूर जोड़ी से मिलती है, 'सास बहू और साजिश' पर कुछ सवालों के जवाब देकर जानें Valentine Day know your jodi is similar to which TV Jodi, participate in ABP Quiz वैलेंटाइन डे: आपकी जोड़ी टीवी की किस मशहूर जोड़ी से मिलती है, 'सास बहू और साजिश' पर कुछ सवालों के जवाब देकर जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/14161909/kumkum.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैलेंटाइन वीक है और जब बात प्यार और मोहब्बत की होगी तो हम टीवी के ऑन स्क्रीन जोड़ियों को नहीं भूल सकते. अभि- प्रज्ञा हों या फिर करन-प्रीता, अक्षत और गुड्डन हों या फिर कल्याणी-मल्हार इनकी जोड़ी इतनी मशहूर हो चुकी है कि हर कोई इनकी कहानी में खुद को ढूंढता है.
करीब साढ़े पांच सालों से अभि और प्रज्ञा सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अपनी केमेस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. वो इस कहानी में कई बार अलग हुए, लेकिन प्यार कभी कम नहीं हुआ. 'कुंडली भाग्य' में करन और प्रीता ने खट्टी मीठी नोकझोक से दर्शको का खूब एंटरटेन किया. उनकी जोड़ी को निकनेम 'प्रीरन' (PreeRan) भी मिल चुका है. 'तुझसे है राबता' का नाम सुनते ही आपके दिमाग में कल्याणी और मल्हार की इमेज उभर आएगी.
तो इस वैलेंटाइन डे एबीपी न्यूज़ आपके लिए लेकर आया है एक ऐसा मौका जिसमें कुछ सवालों के जवाब देकर आप जान सकते हैं कि आपकी जोड़ी टीवी की किस मशहूर जोड़ी से मेल खाती है.
आपके पसंदीदा केक का आखिरी टुकड़ा बचा हो और वो आपके पार्टनर को भी बहुत पसंद हो, तो आप क्या करेंगे?
- अपने पार्टनर को दे देंगे
- खुद खा जाएंगे
- हाफ-हाफ करके खा लेंगे
- दोनों नहीं खाएंगे
अपने पार्टनर के साथ आप फुरसत के पल बिताना चाहते हों, तो क्या करेंगे?
- कॉन्सर्ट देखने जाएंगे
- मूवी देखने जाएंगे
- साथ-साथ क्राइम सॉल्व करेंगे
- पंजा लड़ाएंगे
अगर आपको माउंटेन पर घूमने जाना हो और आपके पार्टनर को BEACH पसंद हो तो आप क्या करेंगे?
- BEACH पर जाएंगे
- माउंटेन पर ही जाउंगा/जाउंगी
- घर पर समय बिताएंगे
- झगड़ा कर लेंगे और घर बैठेंगे
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को कहां डेट पर ले जाएंगे?
- मूवी
- ZEE5 देखेंगे और चिल करेंगे
- खा-पीकर नाचेंगे
- क्रिकेट मैच खलेंगे
सरप्राइज गिफ्ट में आप अपने पार्टनर को क्या देना पसंद करेंगे?
- फैमिली के साथ ट्रिप पर जाएंगे (अभि- प्रज्ञा)
- चॉकलेट (अंशुमान, काजल के लिए और अक्षत, गुड्डन के लिए)
- मैकबुक (मल्हार, कल्याणी के लिए)
- केक (करन-प्रीता के लिए)
अगर आप भूल गए कि वैलेंटाइन डे है तो आप डैमेज कंट्रोल कैसे करेंगे?
- चुपचाप एक गुलाब रख देंगे
- मूवी नाइट प्लान करेंगे
- मनपसंद गाना सुनाएंगे
- सरप्राइज गिफ्ट देंगे
अगर आपको सीरियल देखना हो तो आप ZEE5 पर कौन सा शो देखेंगे.
- गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा
- कुमकुम भाग्य
- तुझसे है राबता
- कुंडली भाग्य
अगर इंडिया का क्रिकेट मैच हो और आपके पार्टनर को मूवी देखना हो तो आप क्या करेंगे?
- थोड़ी देर मैच, थोड़ी देर फिल्म
- मूवी देखेंगे
- दोनों में से कुछ नहीं, रिमोट छुपा देंगे
- मैच ही देखेंगे
(अगर आपके ज्यादातर जवाब 1 हैं तो आपकी जोड़ी अभि-प्रज्ञा से मिलती है. अगर आपने ऑप्शन 2 चुना है तो आप बिल्कुल गुड्डन और अक्षत जैसे हैं. अगर आपका ज्यादातर जवाब 3 है तो आपकी जोड़ी मल्हार और कल्याणी जैसी है. अगर आपने चौथा विकल्प चुना है तो आपकी जोड़ी करन और प्रीता से मेल खाती है.)
Powered BY- ZEE5 - https://www.facebook.com/ZEE5Shows
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)