Valentine's Day पर Priyanka Chopra को पति निक जोनास ने ऐसा सरप्राइज दिया कि वो भावुक हो गईं
वैलेंटाइन डे के मौके पर निक जोनास पत्नी प्रियंका से दूसर लंदन में थे. इस दौरान प्रियंका ने उन्हें काफी मिस किया. लेकिन दोनों एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार करने और इसे सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. निक ने प्रियंका के लिए गुलाब के फूल और गुलदस्ते भिजवाए.

दुनियाभर के लोगों ने रविवार को प्यार का त्यौहार 'वेलेंटाइन डे' मनाया और अपने पार्टनर्स और प्रियजनों को प्यार भेजा. हर किसी ने अलग-अलग तरीके से इसे सेलिब्रिट किया. फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स ने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस हर कोई अपने पार्टनर को सोशल मीडिया के जरिए विश कर रहा था. कोई अपने पार्टनर के पास था, तो कोई दूर था.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली से काफी दूर थी, लेकिन अनुष्का ने अपने पति को एक प्यारी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर विश किया. विराट चेन्नई में चल रहे भारत और इंग्लैंड के मैच में बिजी हैं. कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड से हॉलीवुड की राह जाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का भी रहा. वैलेंटाइन के मौके पर उनके पति निक जोनास उनके पास नहीं थे.
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
प्रियंका के लिए गुलाब के फूल
लेकिन प्रियंका और निक दोनों ने बिना दूरी का अहसास किए एक-दूसरे को विश वैलेंटाइन डे विश किया. प्रियंका चोपड़ा ने इस प्यार के त्यौहार पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह एक सोफे पर अकेले बैठी हैं. उनके आसपास बहुत सारे गुलाब के फूल और गुलदस्ते रखे हैं. खास बात ये है कि ये फूल और गुलदस्ते निक ने वैलेंटाइन के मौके पर भिजवाए थे. इसे देखकर प्रियंका खुश होने-होने के साथ इमोशनल भी हुईं.
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
प्रियंका ने किया विश
इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "काश तुम यहां होते निक.. इन फूलों की तरह." इसके अलावा प्रियंका एक और तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह निक जोनास के साथ रोमांटिक पोज में खड़ी हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"मेरे हमेशा के वैलेंटाइन. मैं तुमसे प्यार करती हूं." प्रियंका की तरह निक जोनास ने भी प्यार जताने की कोई कसर नहीं छोड़ी.
यहां देखिए निक जोनास का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
निक ने किया विश
निक जोनस ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में निक और प्रियंका घुड़सवारी कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"तुम जहां भी जाओगी, मैं भी जाऊंगा, क्योंकि हम दोनों साथ में हैं. चाहे बुरा या अच्छा. साथ रहो, क्योंकि साथ रहना अच्छा है. हैप्पी वैलेंटाइन डे प्रियंका."
ये भी पढ़ें-
रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में जुटा कपूर परिवार, खली ऋषि कपूर और राजीव कपूर की कमी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

