Valentine Week 2021: कविता सुनाकर ashutosh rana ने renuka shahane से कही थी दिल की बात, फिर सामने से ऐसा आया था जवाब
Bollywood: 20 सालों पहले आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की शादी(ashutosh rana and renuka shahane marriage) की ख़बर आई थी तो हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितनी अनूठा ये कपल है उतनी ही अनूठी है इनकी प्रेम कहानी भी.
![Valentine Week 2021: कविता सुनाकर ashutosh rana ने renuka shahane से कही थी दिल की बात, फिर सामने से ऐसा आया था जवाब Valentine Week 2021 This is how the love story of ashutosh rana and renuka shahane started Valentine Week 2021: कविता सुनाकर ashutosh rana ने renuka shahane से कही थी दिल की बात, फिर सामने से ऐसा आया था जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/26194104/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जब भी रेणुका शहाणे(Renuka Shahane) का ज़िक्र होता है तो हम आपके हैं कौन की प्यारी और मासूम सी पूजा भाभी याद आती है और वहीं जब आशुतोष राणा(Ashutosh Rana) की बात होती है तो याद आता है संघर्ष फिल्म का लज्जाशंकर. इसीलिए जब आज से 20 सालों पहले आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की शादी(ashutosh rana and renuka shahane marriage) की ख़बर आई थी तो हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितनी अनूठा ये कपल है उतनी ही अनूठी है इनकी प्रेम कहानी भी. वैलेंटाइन वीक है तो प्यार की बातें होना भी लाज़िमी है. इसीलिए आज हम बताने जा रहे हैं आशुतोष और रेणुका की प्रेम कहानीashutosh rana and renuka shahane love story) के बारे मेंं
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की पहली मुलाकात काम के सिलसिले में ही हुई थी. लेकिन पहली ही मुलाकात में आशुतोष उनसे काफी इम्प्रेस हो गए थे. रेणुका जिंदगी को काफी रुटीन से जीने वाली लड़की थीं तो वहीं आशुतोष इससे उलट थे. और शायद इसी वजह से वो उन्हें पसंद करने लगे. धीरे धीरे वो उनसे बात करने के बहाने ढूंढने लगे और इसमें कामयाब भी हो गए. आखिरकार एक दिन हिम्मत करके उन्होंने अपने दिन की बात रेणुका को बताने के बारे में ठान लिया. लेकिन इसके लिए उन्होने एक अलग रास्ता अख्तियार किया.
कविता के ज़रिए कही थी दिल की बात
आशुतोष राणा ने एक ऐसी कविता लिखी जिसमें रेणुका के लिए उनके मन के जज़्बात छिपे थे. आशुतोष ने कविता को केवल इस तरह पढ़ा था कि वो महज़ कविता सुना रहे हैं इससे आगे और कुछ नहीं लेकिन रेणुका भी हर बात जानती थीं और मन ही मन में वो भी उन्हें पसंद करती थी. लिहाज़ा जब कविता खत्म हुई तो उन्होंने आई लव यू कहने में ज़रा भी देर नहीं की और दोनों की प्रेम कहानी की हो गई शुरुआत. आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया और आज वो इस पवित्र बंधन की सातों कसमों को बखूबी निभा भी रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)