Vamika And Anushka Latest Picture: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) की एक झलक पाने के फैंस बेताब हैं. लेकिन आज तक कोई भी विराट और अनुष्का की लाडली (Virat Kohli And Anushka Sharma Daughter) का चेहरा नहीं देख पाया है. इस बीच साउथ अफ्रीका के टेस्ट सीरीज से वामिका (Vamika Photos) की बेहद क्यूट तस्वीरें सामने आई है, जहां वामिका अपनी मॉम के साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे पापा विराट कोहली (Vamika Cheers Virat Kohli) की चीयर करते हुए दिखाई दीं.
दरअसल इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Test Match) के बीच सुपर स्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच चल रहा था, जिसमें भारत ने 113 रनों से जीत दर्ज की. इसी दौरान वामिका अपनी मां अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Photos) के साथ मैदान में पहुंची थीं. वो यहां पर अनुष्का की गोद में बैठे हुए दिखाई दी. उन्होंने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी हुई थी और बालों में दो क्यूट सी पोनी बनाई हुईं थी, जबकि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Age) ब्लैक कलर के आउटफिट में थी. वामिका यहां अपने पापा के चौके-छक्के पर जोर-जोर से तालिया बजाते हुए भी देखी गई. इसी दौरान उनकी तस्वीरें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर ली. मां के साथ वामिका की इन तस्वीरों पर फैंस अपना जीभर कर प्यार लुटा रहे हैं.
पैपराजी ने वामिका की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद तो कर ली, लेकिन विराट अनुष्का की इच्छा के मुताबिक उसके चेहरा रिवील नहीं किया. मीडिया में जो तस्वीरें सामने आईं उसमें वामिका के चेहरे पर दिल का इमोजी लगा दिया. इससे पहले भी जब विराट और अनुष्का मैच के लिए रवाना हुए थे, तब भी पैपराजी ने वामिका की तस्वीरें खींचने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं करने की गुजारिश करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें-