अनुपमा के जाने के बाद वनराज बन गए हैं 'देवदास', काव्या ने रोका तो कह दी ये बात
सीरियल अनुपमा में आए दिन ट्विस्ट आते रहते हैं. इस बार वनराज देवदास बन गए हैं. जिन्हें ड्रिंक करने से काव्या रोकती हुई नजर आ रही हैं.
![अनुपमा के जाने के बाद वनराज बन गए हैं 'देवदास', काव्या ने रोका तो कह दी ये बात vanraj aka sudhanshu pandey become devdas kavya aka madalsa sharma reaction on video anupamaa अनुपमा के जाने के बाद वनराज बन गए हैं 'देवदास', काव्या ने रोका तो कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/6a9c26da6e95573e5ba803ccf9654ad1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी सीरियल अनुपमा हर जगह छाया हुआ है. इस शो को बहुत पसंद किया जा रहा है. ये शो जब से शुरू हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाए बैठा है. शो की कहानी लोगों के दिलों को छू गई है. शो में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए मेकर्स भी इसमें ट्विस्ट लाते रहते हैं. शो में अनुपमा और वनराज का तलाक हो चुका है और अनुज के साथ उनकी केमिस्ट्री शुरू हो गई है. इसी बीच अब वनराज देवदास बन गए हैं. जिसकी वजह से लोग शो से जुड़े रहते हैं. शो में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुधांशु देवदास बने नजर आ रहे हैं.
मदालसा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और सुधांशु देवदास का एक सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं मगर इसके साथ ही उन्होंने एक ट्विस्ट दे दिया है. जिसकी वजह से ये वीडियो वायरल हो गया है. काव्या का रिएक्शन देखने के बाद हर कोई चौंक जाता है.
View this post on Instagram
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में काव्या वनराज को शराब पीने से रोकती हैं. वह उनसे कहती हैं कि शराब मत पियो. मगर उनकी बात सुनकर वनराज उनपर उल्टा बरस जाते हैं और कहते हैं- तेरे बाप की पी रहा हूं क्या? वनराज की बात सुनकर काव्या चौंक जाती हैं. उनका रिएक्शन ऐसा आता है कि उनके साथ क्या हुआ हो.
मदालसा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-ये स्टंट प्रोफेशनल स्टंट डायरेक्टर के सुपरविजन में किया गया है. कृपया करके इसे घर पर ना करें अगर आपकी पत्नी आपसे ड्रिंक करने से मना करती हैं क्योंकि इसका नुकसान जिंदगीभर का हो सकता है. इस तरह की प्रोफेशनल सलाब के लिए हमे फॉलो करते रहिए.
काव्या और वनराज के इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. मालविका का किरदार निभाने वाली अनेरी वजानी ने हाहहाा और हंसने वाली इमोजी पोस्ट की. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- वान्या रॉक्स.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन
शाहरुख खान के मन्नत की बालकनी से दिखता है शहर का खूबसूरत नजारा, गौरी खान ने शेयर की शानदार फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)