मुम्बई: अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी करने‌ जा रहे वरुण धवन आखिरकार अलीबाग के सासवने इलाके में स्थित के 'द मैन्शन हाउस' में आज सुबह 12.30 बजे पहुंच गये. इसी लक्जरी रिसॉर्ट में 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा की शादी होनेवाली है.


उल्लेखनीय है कि मर्सिडीज में आगे की सीट में बैठे वरुण धवन ब्लू जींस पैंट और सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुए थे. वरुण धवन से पहले डायरेक्टर शशांक खेतान और वरुण के पहुंचने के कुछ ही देर बाद डिजाइनर मनीष‌‌ मल्होत्रा भी शादी के वेन्यू पर पहुंचे.


उल्लेखनीय है कि वरुण की होनेवाली दुल्हन नताशा दलाल 22 जनवरी को ही अपने परिवारवालों के साथ अलीबाग पहुंच गयीं थीं. वरुण धवन के पिता डेविड धवन, मां लाली धवन, वरुण के भाई रोहित और भाभी, वरुण के चाचा अनिल धवन अपनी बेटी अंजनी और पत्नी के साथ शुक्रवार को दोपहर को ही मुम्बई से अलीबाग पहुंच गये थे.





इन सभी के अलावा 'हम तुम' और 'फना जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर कुणाल कोहली भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ शुक्रवार की रात को अलीबाग पहुंचे. बता दें कि वरुण धवन की मां लाली कुणल कोहली की मासी हैं और रिश्ते में वरुण कुणाल कोहली के कजिन लगते हैं.


उल्लेखनीय है कि इन सभी ने मुम्बई में स्थित भाऊचा धक्का जेट्टी से मांडवा जेट्टी तक‌ का सफर जलमार्ग से किया. सड़क के रास्ते के मुकाबले जलमार्ग से अलीबाग पहुंचने‌ में एक घंटे का वक्त लगता है जबकि सड़क मार्ग से यहां पहुंचने में कम से कम 3 घंटे का वक्त लगता है.





एबीपी न्यूज़ को एक विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक वरुण धवन भी 22 जनवरी की शाम को ही अलीबाग पहुंचे गये थे. अपने खास दोस्तों के साथ अलीबाग पहुंचे वरुण ने अपने स्कूल और कॉलेज के 5-6 दोस्तों के साथ अलीबाग के एक प्राइवेट बंगले में बैचलर्स पार्टी का जश्न मनाया और ये जश्न सुबह देर तक चला. बता दें शशांक खैतान भी वरुण और नताशा की शादी का जश्न मनाने के लिए अलीबाग के 'द मैन्शन हाउस' पहुंचे.


एबीपी न्यूज़ को इस बात की खास जानकारी मिली है कि वरुण और नताशा दलाल समेत शादी में शामिल होनेवाले सभी मेहमानों का कोविड-टेस्ट कराया गया है.