वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन हुआ है. दोनों 2020 में ही शादी करने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्हें अपनी शादी को आगे शिफ्ट करना पड़ा. अब दोनों 24 जनवरी को शादी के बंधन बंधेंगे.

कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए यह शादी अब कुछ अलग तरह से हो रही है. सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि मेहमानों की लिस्ट बहुत छोटी हो गई है और इसमें सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे. हालांकि शादी समारोह में अधिकतर दोनों परिवार के लोग ही मौजूद होंगे लेकिन बॉलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान और करण जौहर जैसे बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं.


बता दें कि अलीबाग के लक्जरी रिसॉर्ट 'द मैन्शन हाउस' में 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा दलाल सात फेरे लेने वाले हैं. इनकी शादी की रस्में हल्दी, मेहंदी और संगीत की शुरुआत 23 जनवरी से होगी. इसके बाद 24 जनवरी को दोनों परिवारवालों और चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में वरुण और नताशा की शादी होगी.


गौरतलब है कि जिस 'द हाउस मैन्शन' में वरुण और नताशा की शादी होने वाली है, वो एक एकड़ में बना है और उसमें तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ कुल 25 कमरे हैं. इस रिसॉर्ट में एक स्वीमिंग पूल, किसी भी फंक्शन के लिए बड़ा हॉल, पूल साइड एरिया, गार्डन एरिया और तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें:


पहले Govinda को ऑफर हुई थी Sunny Deol की गदर, इस वजह से कर दिया था इस सुपरहिट फिल्म को करने से इंकार