अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने देशभर में लॉकडाउन में दी गई ढील के मद्देनजर मंगलवार को इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से घरों से जिम्मेदारी के साथ बाहर निकलने का आग्रह किया. परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "बहुत से लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है. अगर आपके पास खुशकिस्मती से विकल्प है तो घर पर रहें. उनके लिए और अपने लिए और अगर आपको बाहर जाना है, तो कृपया जिम्मेदारी से ऐसा करें."


अभिनेत्री ने कहा कि अगर आप लोगों से मुलाकात करते हैं तो उस दौरान भी जिम्मेदारी व एहतियात के साथ मिले. फिल्मों की बात करें तो परिणीति आगामी फिल्मों 'संदीप और पिंकी फरार', 'साइना' और हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के रीमेक में नजर आएंगी.


वरुण धवन ने कोविड-19 महामारी के बीच डॉक्टरों, पुलिस बल और फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करने की सभी से अपील की है. स्पेनिश फ्लू महामारी का उदाहरण देते हुए अभिनेता ने कहा कि हम सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, "साल 1920 और 2020. दुनिया इससे पहले भी गुजर चुकी है. हमें अपने डॉक्टरों, पुलिस बल और फ्रंट लाइन वारियर्स की मदद करनी चाहिए. नवीनतम संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के वल्डरेमीटर विस्तार के आधार पर, संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार भारत की साल 2020 की आबादी 1,380,004,385 अनुमानित है. भारत की जनसंख्या कुल विश्व जनसंख्या के 17.7 फीसदी के बराबर है. हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी."



अभिनेता ने स्पेनिश फ्लू के दौर की तस्वीरें भी साझा की हैं. इनमें से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि मेयर के आदेश पर सिनेमा थियेटर भी बंद थे. वहीं अन्य तस्वीर में लिखा था कि 'थूकना मौत को बढ़ावा देगा'.